05 June 2012

Latest MPTET News : भोपाल : संविदा शाला शिक्षक वर्ग तीन के लिये आवेदन

भोपाल। भोपाल जिले की शिक्षा गारंटी शालाओं में कार्यरत गुरूजी और औपचारिक शिक्षा के अनुदेशक,पर्यवेक्षक जिन्होंने व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित द्वितीय गुरूजी पात्रता परीक्षा वर्ष 2009 में अर्हता प्राप्त कर ली है वह संविदा शाला शिक्षक वर्ग तीन के लिये आवेदन कर सकते है।

जिला परियोजना समन्वयक ने बताया कि इक्कीस अप्रेल 1999 के पूर्व औपचारिक शिक्षा केन्द्रों के अनुदेशक,पर्यवेक्षक और 19 जुलाई 2005 के पूर्व शिक्षा गारंटी शाला में गुरूजी के पद पर कार्यरत ऐसे आवेदक जिन्होंने व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित द्वितीय गुरूजी पात्रता परीक्षा वर्ष 2009 में अर्हता प्राप्त कर ली है
वह संविदा शाला शिक्षक वर्ग तीन के लिये आवेदन कर सकते है। संविदा शाला शिक्षक वर्ग तीन के नियोजन के लिये निर्धारित प्रारूप में आवेदन 10 जून 2012 तक जिला शिक्षा केन्द्र डी ब्लाक पुराना सचिवालय में कार्यालयीन समय में प्रस्तुत किये जा सकेंगे।


आवेदक को आवेदन के साथ नियुक्ति पत्र,व्यापम द्वारा परीक्षा उत्तीर्ण प्रमाण पत्र,शैक्षणिक योग्यता,जाति प्रमाण पत्र,फोटोग्राफ,मानदेय प्राप्त करने संबंधी बैंक पासबुक की छायाप्रति अथवा वेतन देयक की छायाप्रति जिसमें निरंतरता प्रमाणित हो सकें संलग्न करना अनिवार्य है। इसके अलावा हाईस्कूल,हायरसेकण्डरी बोर्ड परीक्षा की अंकसूची,प्रमाण पत्र ,अनुभव प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतिलिपि आवेदन के साथ अनिवार्य रूप से प्रस्तुत किया जाना है।

No comments:

ShareThis