05 June 2012

Latest RTET News : अजमेर : बोर्ड ने जारी किया आरटेट का सिलेबस

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अब राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2012 (आरटेट 2012) की तैयारी में जुट गया है। बोर्ड ने शनिवार को आरटेट 2012 का सिलेबस वेबसाइट पर जारी कर दिया है। बोर्ड को आरटेट के लिए राज्य सरकार की हरी झंडी का इंतजार है।

राज्य सरकार ने बोर्ड को आरटेट की स्थायी नोडल एजेंसी नियुक्त किया है। बोर्ड की ओर से आरटेट 2012 का आयोजन करना प्रस्तावित है। इस परीक्षा का पाठ्यक्रम सत्र 2011-12 में राज्य सरकार द्वारा कक्षा 1 से 8 तक के लिए निर्धारित सिलेबस के आधार पर तैयार किया गया है।

बोर्ड ने विशेषज्ञों से एनसीटीई की गाइड लाइन के अनुसार यह पाठ्यक्रम तैयार कराया है। अध्यापक पात्रता परीक्षा 2012 में आवेदन की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए यह पाठ्यक्रम अध्यापक पात्रता परीक्षा की वेबसाइट www.rtetbser.com, www.rtetSRbser.org पर उपलब्ध कराया गया है। इसके अनुसार ही अभ्यर्थी आरटेट 2012 की तैयारी कर सकते हैं।

मामूली संशोधन : बोर्ड सचिव व समन्वयक मिरजूराम शर्मा के मुताबिक आरटेट 2011 व 2012 के पाठ्यक्रम में कोई खास परिवर्तन नहीं है। विशेषज्ञों ने ही एनसीटीई की गाइडलाइन के आधार पर इसे तैयार किया है। सेटिंग में कुछ गड़बड़ी थी वो दुरुस्त कर दी गई है। शिक्षा मंत्री ने जुलाई में आरटेट कराने की घोषणा की थी

शिक्षा मंत्री बृज किशोर शर्मा ने विधानसभा के बजट सत्र में आरटेट पर उठाए सवाल पर चर्चा के दौरान आरटेट 2012 जुलाई में कराने की घोषणा की थी। लेकिन उस समय भी तिथि तय नहीं की गई थी। अभी बोर्ड को राज्य सरकार की ओर से कोई तिथि नहीं मिली है।

31 जुलाई 2011 को हुई थी पहली आरटेट : बोर्ड सूत्रों के मुताबिक 31 जुलाई 2011 को आरटेट आयोजित की थी। प्रथम व द्वितीय लेवल परीक्षाओं में 10 लाख से अधिक अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए थे। इस परीक्षा का परिणाम भी बोर्ड घोषित कर चुका है। लेकिन कोर्ट में विभिन्न मामले लंबित होने के कारण अब तक आरटेट 2012 की तिथि घोषित नहीं की जा सकी है।



BOARD OF SECONDARY EDUCATION RAJASTHAN, AJMER

Rajasthan Teacher Eligibility Test [RTET] - 2012

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा – 2012 पाठ्यक्रम (NCTE की Guideline के अनुसार निर्धारित)
1. स्तर प्रथम – (कक्षा 1 से कक्षा 5 वीं तक) अधिकतम अंक : 150 समय 1.30 घंटा
खण्ड – Iबाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र30 बहुउत्तरात्मक प्रश्न 30 अंक
खण्ड – IIभाषा –I अंग्रेजी / हिन्दी / गुजराती / संस्कृत / सिंधी / उर्दू30 बहुउत्तरात्मक प्रश्न 30 अंक
खण्ड – IIIभाषा –II अंग्रेजी / हिन्दी / गुजराती / संस्कृत / सिंधी / उर्दू30 बहुउत्तरात्मक प्रश्न 30 अंक
खण्ड – IVगणित30 बहुउत्तरात्मक प्रश्न 30 अंक
खण्ड – Vपर्यावरण अध्ययन30 बहुउत्तरात्मक प्रश्न 30 अंक



BOARD OF SECONDARY EDUCATION RAJASTHAN, AJMER

Rajasthan Teacher Eligibility Test [RTET] - 2012

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा – 2012 पाठ्यक्रम (NCTE की Guideline के अनुसार निर्धारित)
2. स्तर प्रथम – (कक्षा 6 से कक्षा 8 वीं तक) अधिकतम अंक : 150 समय 1.30 घंटा
खण्ड – Iबाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र30 बहुउत्तरात्मक प्रश्न 30 अंक
खण्ड – IIभाषा –I अंग्रेजी / हिन्दी / गुजराती / संस्कृत / सिंधी / उर्दू30 बहुउत्तरात्मक प्रश्न 30 अंक
खण्ड – IIIभाषा –II अंग्रेजी / हिन्दी / गुजराती / संस्कृत / सिंधी / उर्दू30 बहुउत्तरात्मक प्रश्न 30 अंक
खण्ड – IVIV(अ) गणित एवं विज्ञान60 बहुउत्तरात्मक प्रश्न 60 अंक

IV (ब) सामाजिक अध्ययन60 बहुउत्तरात्मक प्रश्न 60 अंक

No comments:

ShareThis