सीकर.ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती के प्रथम लेवल की संशोधित कट ऑफ लिस्ट गुरुवार को जारी की गई। 26 जून को जारी की गई कट ऑफ में एसबीसी (विशेष पिछड़ा वर्ग) की कट ऑफ 114.40 अंक रखी गई थी। जबकि ओबीसी की कट ऑफ 110 अंक थी।
जिला परिषद सीईओ कन्हैयालाल ने बताया कि एसबीसी की कट ऑफ को संशोधित कर 100.27 अंक पर जारी किया गया। नई कट ऑफ लिस्ट जारी होने से एसबीसी के छह अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन का मौका मिलेगा। पहले यह कट ऑफ 114.40 अंक थी। उल्लेखनीय है एसबीसी की कट ऑफ ओबीसी से ज्यादा रहने पर कई अभ्यर्थियों ने आपत्ति जताई। इसके बाद मुख्यालय स्तर से कट ऑफ में संशोधन करने के निर्देश जारी किए गए।
जिला परिषद सीईओ कन्हैयालाल ने बताया कि एसबीसी की कट ऑफ को संशोधित कर 100.27 अंक पर जारी किया गया। नई कट ऑफ लिस्ट जारी होने से एसबीसी के छह अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन का मौका मिलेगा। पहले यह कट ऑफ 114.40 अंक थी। उल्लेखनीय है एसबीसी की कट ऑफ ओबीसी से ज्यादा रहने पर कई अभ्यर्थियों ने आपत्ति जताई। इसके बाद मुख्यालय स्तर से कट ऑफ में संशोधन करने के निर्देश जारी किए गए।
No comments:
Post a Comment