29 June 2012

Latest THIRD GRADE News : भरतपुर : सूचना जुटाने लगे 'मास्साब'


परिणाम त्तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के परीक्षा परिणाम घोषित 


सूचना जुटाने लगे 'मास्साबञ्ज 

और यह कवायद शुरु
अभ्यर्थियों के दस्तावेज चैक करने के लिए सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने से लेकर कक्षों के आवंटन तक की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। पात्र अभ्यर्थियों के ऑनलाइन फार्म डाउनलोड किए जा रहे हैं जिससे आने वाले दिन को दस्तावेजों का आसानी से मिलान किया जा सके।

यह है आगामी कार्यक्रम
जिन अभ्यर्थियों का मैरिट में स्थान आ गया है, उनके दस्तावेज चैक करने के लिए रजिस्टर्ड पत्र के माध्यम से सूचना भेजी जाएगी और 3 व 4 जुलाई को दस्तावेज चैक होंगे। जो अभ्यर्थी इस दिन नहीं आ पाए तो उन्हें 13 जून को पुन: आने का अवसर मिलेगा। इसके बाद अंतिम सूची निकाल दी जाएगी।

अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा तृतीय श्रेणी 2012 के प्रथम लेवल का परीक्षा परिणाम आने के बाद बुधवार को जिला परिषद में दिन भर परीक्षार्थियों का तांता लगा रहा। कारण, इंटरनेट पर अपलोड परीक्षा परिणाम का न खुल पाना था। परीक्षार्थी इंटरनेट पर बार बार संबंधित वेबसाइट पर परिणाम खोजते लेकिन इंटरनेट सेवा से निराशा ही मिली। ऐसे में अनेक परीक्षार्थी जिला परिषद में चस्पा परीक्षा परिणाम में अपना भविष्य देखते मिले।

परीक्षा परिणाम देखने आने वालों के अलावा परीक्षा देने वाले अन्य परीक्षार्थी जिला परिषद में आगामी दिनों की रूपरेखा की जानकारी लेने में जुटे रहे। कोई दस्तावेजों के परीक्षण की दिनांक जानना चाह रहा था तो कोई क्या दस्तावेज लाने हैं इसकी जानकारी जुटाने को तत्पर था। ऐसे सभी अभ्यर्थियों को जिला परिषद के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी सुरेश चंद्र द्वारा जानकारी मुहैया कराई गई।

लेवल वन पर एक नजर

लेवल वन की परीक्षा में 103 पदों के मुकाबले कुल 629 अभ्यर्थी बैठे थे। इनमें से 626 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है और शेष 3 का परिणाम अपरिहार्य कारणों से रोका गया है।

कट ऑफ माक्र्स

ञ्चसामान्य वर्ग

सामान्य महिला विधवा

129.60 129.60 96.73

ञ्च अन्य पिछड़ा वर्ग

सामान्य महिला विधवा

116.53 116.53 -

ञ्च अनुसूचित जाति

सामान्य महिला विधवा

105.47 105.47 90.73

ञ्च अनुसूचित जनजाति

सामान्य महिला विधवा

102.73 102.73 -

ञ्च दंडवत आरक्षण

निशक्तजन उत्कृष्ट खि. भू.पू.सै.

112.80 135.07 -

ञ्च विशेष शिक्षक

सामान्य एचआई वीआई एमआर

54.67 50.87 73.07
 

No comments:

ShareThis