अध्यापन क्षेत्र में भाग्य आजमा रहे छात्रों को सीटीईटी और एनईटी में से किसी एक को छोड़ना होगा। दोनों टेस्ट एक ही दिन होने जा रहे हैं। इससे अनेक छात्र परेशान हैं। केंद्र सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) और यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) की ओर से लिए जा रहे नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट) की एक ही तिथि 26 जून रखी गई है।परीक्षाएं देशभर के अलग-अलग सेंटरों पर होंगी। सीटीईटी के लिए बीएड योग्यता वालों को सुबह 10 से 3 बजे तक परीक्षा देनी होगी जबकि नेट के वास्ते सुबह 9:30 से सायं 4 बजे तक परीक्षा भवन में रहना पड़ेगा। सीटीईटी सचिव को लिखा पत्र : एमए, बीएड पास लगभग दर्जनभर उम्मीदवारों ने अपनी इस परेशानी से सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेंकडरी एजुकेशन के सचिव को पत्र लिखते हुए परीक्षा का दिन आगे सरकाने का आग्रह किया। हरवीर कौर, नीतू रानी, जगजीत सिंह, कमलजीत कौर, आंचल बांसल, पुषविंद्र कौर आदि का कहना है कि इनके लिए दोनों टेस्ट की महत्ता है और इनके लिए पूरी तैयारी भी है पर तिथि एक ही होने से विवश हैं
TATKALNEWS.BLOGSPOT.COM : LATEST / UPTATED NEWS & REVIEWS OF GOVERNMENT / SARKARI JOB, TEACHER JOB, UPTET, CTET, RTET, RPSC, SSC, UPSC, TET, UPPSC, THIRD GRADE, SECOND GRADE, LECTURER, EMPLOYMENT, ANSWER KEY, RAJASTHAN, UTTAR PRADESH, MADYA PRADESH, VYAPAM, CBSE, RBSE, UP BOARD, PUBLIC SECTOR UNDERTAKING & PRIVATE GOVT PARTNERSHIP
28 December 2011
Latest CTET News : सीटीईटी व नेट एक ही दिन
Satish Kumar Tiwari |
|
Get Latest Updates For Free! | |
Your email address will not be shared with anyone |