04 January 2012

Latest News : बजाज आरई-60 प्रदर्शित, एक लीटर में 40 किमी चलेगी


दिल्ली: वाहन कंपनी बजाज आटो ने शहर के भीतर यात्री परिवहन सुविधा के लिए मंगलवार को एक छोटा चार पहिया वाहन आरई-60 पेश किया।
बजाज आटो के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने बताया, ‘निश्चित तौर पर यह वाहन उन लोगों के लिए है जो परिवहन के लिए तिपहिया सवारी वाहनों का इस्तेमाल करते हैं।’ उन्होंने कहा कि इस वाहन में पिछले हिस्से में 200 सीसी का पेट्रोल इंजन लगा है और कंपनी इसका निर्यात उन बाजारों को कर सकती है जहां बजाज के तिपहिया वाहनों का निर्यात किया जाता है।बजाज ने कहा कि कंपनी ने इस वाहन को करीब चार साल में विकसित किया। यह वाहन अधिकतम 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है और इसका अधिकतम माइलेज 40 किलोमीटर प्रति लीटर है।उन्होंने कहा कि इस वाहन को शहर के भीतर यात्री परिवहन को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। हालांकि, बजाज ने इसकी बिक्री का लक्ष्य नहीं बताया।
बजाज ने कहा, ‘हम सालाना करीब 5,20,000 तिपहिया वाहन बनाते हैं जिसमें से केवल दो लाख वाहनों की बिक्री भारत में की जाती है और शेष वाहनों का निर्यात किया जाता है। हमें श्रीलंका जैसे बाजारों में आरई.60 के लिए भरपूर संभावना नजर आती है।'

ShareThis