बरेली। राजकीय इंटर कॉलेज में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का
प्रमाणपत्र लेने वालों की दिनभर भीड़ लगी रही। बरेली मंडल में प्रमाणपत्र
बांटने के लिए जीआईसी को एक मात्र सेंटर बनाया गया है जिससे बरेली के अलावा
पीलीभीत, बदायूं, शाहजहांपुर और मुरादाबाद के अभ्यर्थियों को यहां आना पड़
रहा है।
शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को सोमवार से प्रमाणपत्र मिलने शुरू हो गए। जीआईसी के प्रिंसिपल सहित आठ शिक्षक प्रमाणपत्र बांटने के लिए लगाए गए। देर शाम तक अभ्यर्थियों की भीड़ लगी रही। उप प्रधानाचार्य जेडए खान ने बताया कि सिर्फ अभ्यर्थी को ही प्रवेश पत्र की फोटो कॉपी दिखाने पर प्रमाणपत्र दिये जा रहे हैं। पहले दिन 660 प्रमाणपत्र बांटे गए जब कि मंडल के लगभग 24 हजार अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्र दिया जाना है।