अलीगढ़ : टीचर्स एलिजिबिल्टी टेस्ट (टीईटी) के प्रमाण-पत्र वितरण के लिए
बुलाए गए आवेदकों ने सोमवार को नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज में जमकर
हंगामा किया। प्रिंसिपल को पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिस ने पहुंचकर शांति पूर्ण
तरीके से प्रमाण पत्रों का वितरण कराया।
प्रमाणपत्र वितरण के लिए नौ काउंटर बनाए गए थे। इनमें से काउंटर नंबर एक व दो प्रधानाचार्य के कार्यालय के पीछे बनाया गया था। दोपहर करीब दो बजे करीब काउंटर नंबर दो पर लोगों ने हंगामा कर दिया। लोगों का कहना था कि काउंटर नंबर दो पर काम धीरे हो रहा है। यहां स्टाफ अधिक लगाया जाना चाहिए। हंगामा हुआ तो प्रधानाचार्य ने पुलिस को बुला लिया और खुद भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद प्रमाण पत्र शांतिपूर्वक वितरित हो सके।