20 January 2012

Latest UPTET News : इलाहाबाद :70 हजार टीईटी सर्टिफिकेट का वितरण आज से


इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 13 नवंबर को ली गई शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट का वितरण शुक्रवार से राजकीय इंटर कॉलेज से किया जाएगा गया है। सर्टिफिकेट का वितरण सुबह 11 बजे से सायं चार बजे तक किया जाएगा। अभ्यर्थी नेट से निकाले गए टीईटी के अंकपत्र को दिखाकर अपना सर्टिफिकेट ले सकते हैं। संयुक्त शिक्षा निदेशक अमरनाथ वर्मा ने बताया किइलाहाबाद मंडल में प्राथमिक स्तर में करीब 34 हजार अभ्यर्थी शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल हुए हैं। उच्च प्राथमिक स्तर में भी 36 हजार के लगभग अभ्यर्थी सफल हुए हैं। दोनों स्तरों को मिलाकर कुल 70 हजार अभ्यर्थियों को टीईटी सर्टिफिकेट बांटा जाएगा। 

सर्टिफिकेट वितरित करने का काम शुक्रवार से शुरू किया जा रहा है। यह काम कई दिनों तक चलेगा। हालांकि राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संदीप चौधरी का कहना है कि अभी यह तय नहीं हो पाया है कि सर्टिफिकेट का वितरण जनपदवार होगा या अनुक्रमांक के हिसाब से। इस बिंदु पर शुक्रवार को निर्णय ले लिया जाएगा

ShareThis