19 February 2012

Latest TGT/PGT News : इलाहाबाद : टीजीटी-पीजीटी में 1683 सफल

इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने शुक्रवार को प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) के तीन व प्रवक्ता (पीजीटी) के 14 विषयों के अंतिम परिणाम घोषित कर दिए। टीजीटी व पीजीटी में कुल 1683 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। बोर्ड ने परीक्षा परिणाम को डिस्प्ले बोर्ड पर चस्पा कर दिया है। अभ्यर्थी परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट यूपीएसईएस एसबी.ओआरजी पर भी देख सकते हैं। 


माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा घोषित परिणाम के अनुसार प्रशिक्षित स्नातक सामाजिक विज्ञान में 572, कला में 227 व जीवविज्ञान में 218 अभ्यर्थी अंतिम रूप से सफल हुए हैं। प्रवक्ता हिंदी में 135, सामज शास्त्र में 29, मनोविज्ञान में 11, शिक्षा शास्त्र में 14, रसायन विज्ञान में 83, नागरिक शास्त्र में 39, गणित में 56, कृषि में 12, संस्कृत में 78, अर्थशास्त्र 69, इतिहास में 35, कला में 18, वाणिज्य में 19 व भौतिक विज्ञान में 68 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। प्रशिक्षित स्नातक में कुल 1017 व प्रवक्ता में कुल 666 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। प्रशिक्षित स्नातक में अब केवल शारीरिक शिक्षा का परिणाम शेष है। टीजीटी शारीरिक शिक्षा का परिणाम आना बाकी है। पीजीटी में भूगोल अंग्रेजी व जीव विज्ञान का परीक्षा परिणाम नहीं घोषित किया गया है। प्रवक्ता अंग्रेजी का भी परीक्षा परिणाम जल्द ही घोषित किया जाएगा। प्रवक्ता भूगोल व प्रशिक्षित स्नातक शारीरिक शिक्षा का परिणाम हाईकोर्ट के आदेश के पुनर्मूल्यांकन के बाद सफल हुए अभ्यर्थियों के साक्षात्कार के बाद घोषित किया जाएगा। प्रवक्ता जीवविज्ञान का मामला अर्हता को लेकर लटका हुआ है।
परिणाम  देखने के लिए यहाँ क्लिक करें : http://upsessb.org/results.php

No comments:

ShareThis