10 February 2012

Latest UPPSC News : इलाहाबाद : कार्रवाई के लिए प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा को राज्यपाल का पत्र

इलाहाबाद : प्रतियोगी छात्र मोर्चा की ओर से उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग में व्याप्त अनियमितताओं के संबंध में राज्यपाल को भेजे गए ज्ञापन के संबंध में प्रमुख सचिव को नियमानुसार कार्रवाई करने के संबंध में निर्देश दिए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि चार वर्ष पूर्व सरकारी सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में प्रवक्ता भर्ती परीक्षा के लिए विज्ञापन निकाले गए थे। यह विज्ञापन 45वीं व 46वीं भर्ती के लिए था। इसमें पांच सौ रुपये का ड्राफ्ट भी लगवाया गया था। लगभग पचास हजार छात्रों ने इसमें फार्म भरा था। परीक्षाएं आज तक नहीं हो सकी हैं। छात्रों का आरोप है कि आयोग परीक्षा कराना नहीं चाहता,
वह केवल साक्षात्कार से पद भरना चाहता है। ज्ञापन में और भी कई मुद्दे उठाए गए हैं। एक ही व्यक्ति कई कई पदों पर काबिज है जबकि वह प्रतिनियुक्ति पर यहां आया हुआ है। मजे की बात कि आयोग के संविधान में यह उपबंध है कि इसमें इसमें न्यायिक सेवा, प्रशासनिक सेवा और अन्य प्रकार के सदस्य नियुक्त किएजाते हैं लेकिन सारे सदस्य केवल अंतिम धारा शिक्षाविद् होना चाहिए, से संबंध रखते हैं।
इनमें से अधिकांशडिग्री कालेज में प्रवक्ता हैं लेकिनयह प्रधानाचार्य के पद के लिए इंटरव्यू लेंगे। राज्यपाल को भेजे गएपत्र में यह कहा गया था कि इन भर्तियों को राज्य लोक सेवा आयोग को सौंप दिया जाना चाहिए। यह भी कि चार साल से लंबित परीक्षा जल्द करवाई जाए। राज्यपाल की ओर से प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा को भेजे गए पत्र में यह कहा गया है कि इन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाए। प्रतियोगी छात्र मोर्चा के अध्यक्ष डॉ. राजेश सिंह और महामंत्री सुरेश यादव आरोप लगाते हैंकि आयोग लूट का अड्डा बन चुका है। उम्मीद है कि राज्यपाल कार्यालय से पत्र भेजे जाने के बाद शायद कुछ सुधार हो सके।

No comments:

ShareThis