13 February 2012

Latest UPTET News : फैजाबाद : 15 सौ अभ्यर्थियों को बांटे टीईटी के प्रमाण पत्र

फैजाबाद : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में पास अभ्यर्थियों को शुक्रवार को प्रमाण-पत्र का वितरण राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में हुआ। प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। प्रमाण-पत्र वितरण के पहले दिन 1500 अभ्यर्थियों को प्रमाण-पत्र का वितरण किया। प्रमाण-पत्र वितरण के लिए संयुक्त शिक्षा निदेशक सुरेंद्र कुमार तिवारी मौजूद रहे। शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों के लिए शुक्रवार का दिन सुखद रहा।

शुक्रवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में टीईटी परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र वितरण हुआ। देर शाम तक करीब 1500 प्रमाण पत्र वितरण किए गए। प्राथमिक और जूनियर स्तर के प्रमाण-पत्र वितरण के लिए 18 काउंटर बनाए गए थे। संयुक्त शिक्षा निदेशक सुरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि भीड़ को देखते हुए व्यवस्था की गई थी। टीईटी के प्रमाण पत्र 16 फरवरी तक सभी कार्य दिवस में राजकीय इंटर कॉलेज में वितरित किए जाएंगे। अभ्यर्थी प्रमाण पत्र प्रवेश पत्र व बीएड के अंक पत्र को दिखा कर प्राप्त कर सकते हैं। पहले दिन 2500 से अधिक लोग प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए उपस्थित हुए । भीड़ को देखते हुए प्रमाण पत्र वितरण प्रभारी ने जूनियर के प्रमाण पत्र का वितरण अगले कार्य दिवस में करने का निर्णय लिया जिसको लेकर मौजूद अभ्यर्थियों ने एतराज दर्ज कराया। जेडी ने पहल करके जूनियर स्तर पर प्रमाण पत्र वितरण के लिए अतिरिक्त काउंटर की व्यवस्था कराकर वितरण करा मामले को शांत करा दिया। वितरण को संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय और डीआईओएस कार्यालय के कर्मचारियों के साथ राजकीय विद्यालय के अध्यापकाें को लगाया गया है।

No comments:

ShareThis