13 February 2012

Latest UPTET News : टूण्डला : छात्रों ने की टीईटी परीक्षा निरस्त करने की मांग, टीईटी परीक्षा में हुई धांधली से छात्रों में रोष

टूण्डला : यूपी टीईटी के रिजल्ट में हुए घोटाले की आग नगर में भी फैलने लगी है। टीईटी के रिजल्ट का विरोध करते हुए टीईटी की परीक्षा दे चुके छात्रों ने इसे स्थगित किये जाने की मांग की है।
टीईटी के परिणामों में हुई धांधले बाजी के विरोध में टीईटी परीक्षा में बैठे छात्रों की एक बैठक एटा रोड पर संपन्न हुयी। बैठक में टीईटी परीक्षा को निरस्त कर दोबारा निष्पक्ष परीक्षा आयोजित करवाये जाने की मांग की गयी। बैठक में छात्रा अंजली शर्मा ने कहा कि टीईटी परीक्षा अच्छी होने के बावजूद भी रिजल्ट मनमाफिक नहीं आया जिसकी पोल अब आकर खुली है। शिक्षा माफिया पैसों के लालच में छात्रों के भविष्य के साथ खेल रहे हैं।
इस परीक्षा परिणाम को निरस्त कर सरकार को दोबारा पारदर्शी टीईटी परीक्षा आयोजित करानी चाहिये। छात्रा अनुराधा का कहना है कि भले ही उन्होंने इस परीक्षा को पास कर लिया है लेकिन यह नतीजा उम्मीद के मुताबिक नहीं है। टीईटी परीक्षा में अनियमितता का पाया जाना इस बात का द्योतक है कि टीईटी परीक्षा में घूसखोरी जमकर चली है। अभ्यर्थी शैलेश सिकरवार का कहना है कि टीईटी परीक्षा में हुयी अनियमितताओं की कलई खुलकर सामने आने लगी है। इस परीक्षा को निरस्त कर दोबारा परीक्षा आयोजित की जानी चाहिए । बैठक में अरूण कुमार, राधा उपाध्याय, नीलम उपाध्याय, ज्ञानेन्द्र, अमित कुमार, वीनेश कुमार, प्रिया पाराशर, सुमित कुमार, आरती, अनीता, नीशू गुप्ता, अखिल कुमार आदि उपस्थित थे।

No comments:

ShareThis