13 February 2012

Latest UPTET News : लखनऊ : शिक्षा विभाग के घोटालों की जांच की मांग

लखनऊ : जिला विद्यालय निरीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारी की नियुक्ति में शासन स्तर पर भारी भरकम रकम वसूली गई है। राजधानी जैसी कमाऊ मानी जाने वाली इन सीटों पर नियुक्तियों के लिए करीब 25 से 30 लाख रुपये वसूले गए हैं। स्ववित्तपोषित विद्यालय प्रबंधक महासंघ ने यह आरोप शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान लगाए हैं। महासंघ ने शिक्षा विभाग के तमाम घोटालों की सीबीआई जांच और भ्रष्ट अफसरों को हटाने की मांग की है।
महासंघ अध्यक्ष हवलदार सिंह ने बताया कि टीईटी में शासनतंत्र पर करोड़ों की रुपये वसूली का मामला शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार का छोटा-सा उदाहरण है। इसके अलावा सर्व शिक्षा अभियान, अध्यापकों की नियुक्ति और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के नाम पर करोड़ों रुपये वसूले गए हैं।

No comments:

ShareThis