मेरठ : टीईटी के अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को छोटूराम कालेज के गेट पर सपा नेता अखिलेश यादव का पुतला फूंका। गत दिनों सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा था कि सत्ता में आने पर उनकी सरकार टीईटी यानी शिक्षक पात्रता परीक्षा को समाप्त कर देगी। इससे प्रदेश भर से इस परीक्षा को पास कर चुके तीन लाख अभ्यर्थियों में भारी प्रतिक्रिया हुई। मेरठ में छात्रों में नाराजगी देखी गई। इस संदर्भ में मेरठ के टीईटी परीक्षा में चयनित करीब 30 अभ्यर्थी दोपहर करीब एक बजे एकत्रित हुए और छोटूराम इंजीनियरिंग कालेज के गेट पर सपा नेता एवं टीईटी को लेकर सरकार का पुतला फूंका। छात्रों का कहना था कि एनसीटीई परीक्षा समाप्त करने के ऐलान से सपा ने परीक्षा की पारदर्शिता को ही कटघरे में ला दिया है। कहा कि पुरानी पद्धति से टेस्ट होने से प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में फिर से भ्रष्टाचार व्याप्त होगा। नाराज छात्रों ने एनसीटीई पर राज्य सरकार के रुख की भी आलोचना की। गौरतलब है कि एनसीटी ने उत्तर प्रदेश को 31 दिसंबर के बाद समय विस्तार देने से मना कर दिया था जिसे लेकर टीईटी अभ्यर्थी आक्रोशित थे। इस संदर्भ में 10 फरवरी को मामले की हाइकोर्ट में सुनवाई होगी। उसके बाद ही आगे की स्थिति साफ हो सकेगी। इस मौके पर अजीत बाल्यान, नीरज मलिक, अंकित राठी, अमित मलिक, संजय मलिक, अनुज पूनिया आदि मौजूद रहे।
छात्रों ने शुक्रवार को सर छोटूराम इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने सपा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव का पुतला फूंका। छात्र अखिलेश द्वारा टीईटी को लेकर दिए गए बयान से नाराज थे। अखिलेश ने बयान दिया था कि अगर सपा की सरकार बनी तो टीईटी को निरस्त कर दिया जाएगा। पुतला फूंकने वालों में धर्मेंद्र पंवार, अजीत बालियान, अनुज पूनिया, अंकित, अमित, अनुज पंडित, संजय, नितिन मेहता, शिव कुमार यादव शामिल
1 comment:
Gold Investing: Expected Returns. Finance and Economics blog focused on gold and silver. Markets Point to Economic Recovery in 2012 (Investment U, 3. © Copyright 2012? Expected Returns. All Rights Reserved. .: GoldFund.biz :. Goldfund.biz , is an investment company uniting professional stock & forex traders. Complex world of markets is our daily concern. Our mission is to obtain funds. Solutions Investment OCBC. Depending on your financial goals, INVESTPLUS lets you mix and match various financial tools to optimise your investment returns. EasiSave Gold? a high yield cash.
Post a Comment