30 August 2012

Latest THIRD GRADE News : सीकर : .ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती सैकंड लेवल वो सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं

सीकर.ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती सैकंड लेवल की श्रेणी वाइज कटऑफ बुधवार देर शाम जारी कर दी गई। विज्ञान-गणित व सामाजिक ज्ञान को छोड़कर हिंदी व अंग्रेजी विषय में महिलाओं की कट ऑफ ज्यादा रही है। यानी महिलाओं के बीच मुकाबला कुछ ज्यादा कड़ा है। बाकी विषयों में पुरुषों के साथ लगभग बराबरी का मुकाबला रहा है। जिला परिषद ने कट ऑफ जारी करते हुए दोगुने अभ्यर्थियों को बुलाया है। 

इस बीच बड़ा सवाल यही रह गया है कि सलेक्शन किसका होगा। प्रदेश के सभी जिलों में सबसे देरी से सीकर जिले की श्रेणी वाइज कटऑफ जारी हुई। दिनभर अभ्यर्थियों को चक्कर कटवाए जाते रहे। विज्ञान-गणित व सामाजिक ज्ञान की बजाए भाषा विषयों की कटऑफ ज्यादा रही है। सामान्य में ऑवर ऑल मेरिट देखें तो 122 से नीचे नहीं रही है।

वो सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं

Latest THIRD GRADE News : ग्रेड थर्ड टीचर भर्ती: निर्धारित तिथि को न आने वाले चयन प्रक्रिया से बाहर होंगे

जोधपुर.तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती में चयनित अभ्यर्थी यदि इस बार निर्धारित तिथि को अपने मूल दस्तावेजों की जांच कराने नहीं पहुंचे तो उन्हें न तो नोटिस मिलेगा, न ही दूसरा मौका। ऐसे अभ्यर्थी अपने आप ही चयन प्रक्रिया से बाहर हो जाएंगे। 

पंचायतराज विभाग ने सभी जिला परिषदों के सीईओ को निर्देश दिए हैं। जिस दिन जिस विषय के अभ्यर्थी के मूल दस्तावेजों की जांच निर्धारित है, यह कार्य उसी दिन अनिवार्य रूप से किया जाए। उल्लेखनीय है कि विभाग ने पूर्व में प्रथम लेवल के ऐसे अभ्यर्थियों को, जो निर्धारित तिथि के दिन मूल दस्तावेज की जांच के लिए नहीं आए थे, नोटिस भेजकर सात दिन में उपस्थित होने का मौका दिया था। 

Latest SECOND GRADE News : ग्रेड सेकंड शिक्षक भर्ती : RPSC को निर्देश, 'जवाब सही हों तो नियुक्ति दें'

अजमेर/जयपुर.हाईकोर्ट ने द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2008 में गणित विषय की परीक्षा में दो सही प्रश्नों के उत्तरों को गलत माने जाने के मामले में आरपीएससी को निर्देश दिया कि यदि जवाब सही हों तो प्रार्थियों को उचित अंक दिए जाएं और यदि प्रार्थी अंतिम मेरिट में आएं तो उन्हें नियुक्ति दी जाए। 

यह नियुक्ति उस तिथि से होगी जब उनसे कम अंक वाले अभ्यर्थियों को दी थी। न्यायाधीश एम.एन.भंडारी ने यह आदेश मनीष शर्मा व अन्य की याचिका पर दिया। अधिवक्ता विज्ञान शाह ने बताया कि प्रार्थियों के दो सही उत्तरों को आरपीएससी ने गलत करार दिया था। 

29 August 2012

Latest UPTET News : लखनऊ : बेसिक शिक्षा (अध्यापक) नियमावली में संशोधन, शिक्षकों की भर्ती शैक्षिक मेरिट से

बेसिक शिक्षा (अध्यापक) नियमावली में संशोधन 
शिक्षकों की भर्ती शैक्षिक मेरिट से 


  • यूपी के साथ केन्द्रीय बोर्ड से टीईटी पास वाले भी पात्र 
  • अंतरजनपदीय तबादले के लिए भी बदली व्यवस्था 
  • गणित व विज्ञान के शिक्षकों की 50 प्रतिशत सीधी भर्ती 

 लखनऊ : राज्य सर्कार ने उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली 2012 को मंजूरी दे दी है | कैबिनेट की बैठक में लिए गए निर्णय के मुताबिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को पात्रता परीक्षा मानते हुए शिक्षकों की भर्ती में शैक्षिक मेरिट से की जायेगी | 

Latest UPTET News : लखनऊ : टीईटी को मिला पात्रता परीक्षा का दर्जा, उप्र बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली में संशोधन

टीईटी को मिला पात्रता परीक्षा का दर्जा 

ये समाचार साझा किया है : वी के यादव जी, गाजीपुर ने 
  • उप्र बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली में संशोधन 
  • हाईस्कूल, इंटर व स्नातक के अंकों केआधार पर होगा चयन 
  • सीटीईटी भी पात्रता परीक्षा के तौर पर मान्य 
  • विज्ञान व गणित शिक्षक के 50 फीसद पदों पर सीधी भर्ती 

28 August 2012

Latest THIRD GRADE News : ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती: 3 व 4 को दस्तावेजों की जांच, उलझन के बीच अटका सिलेक्शन

ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती द्वितीय लेवल परीक्षा परिणाम की कटऑफ मार्क्‍स 29 अगस्त को वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। कुछ जिलों के कटऑफ मार्क्‍स 28 अगस्त को ही अपलोड कर दिए गए है वे जिले है : जोधपुर, बीकानेर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, झुंझुनू और उदयपुर | जिलों की लिस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें 

जिला परिषद सीईओ ने डीईईओ प्रारंभिक को ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती परीक्षा से संबंधित पत्रावली सुपुर्द कर दी है। जिप सीईओ ने आदेश जारी कर डीईईओ प्रारंभिक के नेतृत्व में शिक्षक भर्ती प्रकोष्ठ भी गठित कर दिया है। जो परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद आगे की गतिविधियां संपादित करेगा। 

Latest SECOND GRADE News : जयपुर : 9500 शिक्षक नियुक्तियां अटकी, निजी स्कूलों में भी नहीं रोजगार

जयपुर : शिक्षा विभाग के अफसरों की लापरवाही के चलते राजस्थान लोक सेवा आयोग से चयनित प्रदेश के करीब साढ़े नौ हजार अभ्यर्थी को द्वितीय श्रेणी शिक्षक पदों पर नियुक्तियां नहीं मिल पा रही हैं। आयोग ने मार्च में रिजल्ट घोषित कर दिया था, लेकिन नियुक्ति प्रक्रिया में एक के बाद एक अड़चन पैदा कर नियुक्तियों में विलंब किया जा रहा है। इधर अभ्यार्थियों के सामने परेशानी इस बात की है कि चयनित होने के कारण बीच शिक्षा सत्र में नौकरी छोड़ने के डर से निजी शिक्षण संस्थान भी उन्हें अपने यहां रखने को तैयार नहीं। 

Latest THIRD GRADE News : उदयपुर : ग्रेड थर्ड के रिजल्ट में गड़बड़ी, अभ्यर्थियों ने मांगी उत्तर पुस्तिकाओं की प्रति

Latest-THIRD-GRADE-News-rajasthan-third-grade-teacher-recruitment-level-second-2-manipulation-of-result-question-paper-answer-key-and-answer-sheet-sought-by-cadidates
उदयपुर.थर्ड ग्रेड सेकंड लेवल के परिणाम में अभ्यर्थियों ने गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए जिला परिषद से उत्तर पुस्तिकाओं की प्रमाणित प्रति की मांग की है। 

सोमवार को सभी अभ्यर्थियों ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अबरार अहमद के समक्ष पेश होकर आरटीआई के तहत प्रश्न पत्र, ओएमआर शीट और प्रमाणित उत्तर पुस्तिका देने की मांग की। 

Latest UPTET News : लखनऊ : टीईटी को अर्हताकारी परीक्षा बनाने पर फैसला संभव

टीईटी को अर्हताकारी परीक्षा बनाने पर फैसला संभव 

ये समाचार साझा किया है : वी के यादव जी, गाजीपुर ने 

लखनऊ : राज्य मंत्रिपरिषद की मंगलवारको होने वाली बैठक में बेसिक शिक्षा परिषद के संचालित प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को अर्हताकारी परीक्षा का दर्जा दिए जाने के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। 

Latest UPTET News : लखनऊ : विज्ञान-गणित शिक्षकों के आधे पद सीधी भर्ती से

विज्ञान-गणित शिक्षकों के आधे पद सीधी भर्ती से 

ये समाचार साझा किया है : वी के यादव जी, गाजीपुर ने 

लखनऊ बेसिक शिक्षा परिषद के जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान और गणित विषयों के शिक्षकों के 50 प्रतिशत पद सीधी भर्ती से भरे जाएंगे। शेष 50 फीसदी पद प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों की प्रोन्नति से भरे जाएंगे। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने उप्र बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली, 1981 की धारा-पांच में संशोधन करने का प्रस्ताव है। बेसिक शिक्षा विभाग के इस प्रस्ताव को सोमवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में मंजूरी मिलने कीसंभावना है। प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित 1.14 लाख प्राथमिक विद्यालय और तकरीबन 46,000 जूनियर हाईस्कूल हैं। 

Latest UPTET News : इलाहाबाद : सहायक अध्यापकों की भर्ती मामले में सुनवाई जारी

ये समाचार साझा किया है : दीपक द्विवेदी जी एवं वी के यादव जी  गाजीपुर ने 
इलाहाबाद। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के सहायक अध्यापक पद पर चयन एवं नियुक्ति को लेकर हाईकोर्ट में दाखिल याचिकाओं पर सुनवाई जारी रहेगी। सोमवार को इस मामले पर याचियों की ओर से बहस की गई। यादव कपिलदेव सहित अन्य दर्जनों अभ्यर्थियों की ओर से दाखिल याचिका पर न्यायमूर्ति अरुण टंडन सुनवाई कर रहे हैं। सुनवाई के लिए अगली तिथि 3 सितंबर नियत की गई है। 

27 August 2012

Latest THIRD GRADE News : कोटा : ग्रेड थर्ड द्वितीय लेवल का शेष रिजल्ट कल

Latest-THIRD-GRADE-News-Kota-Rajasthan-third-grade-teacher-recruitment-level-second-2-Remaining-result-will-be-declared-tomorrow
कोटा.थर्ड ग्रेड सेकण्ड लेवल के शेष रहे वर्ग की कट ऑफ मंगलवार को जारी होगी। जिला परिषद की ओर से शनिवार को सामान्य वर्ग की कट ऑफ जारी होने के बाद रविवार को विभागीय अधिकारी सूची की तैयारियों में जुटे रहे। सीईओ पीसी पवन ने बताया कि मंगलवार को अन्य वर्गों की सूची जारी होगी। 

Latest THIRD GRADE News : जयपुर ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती लेवल द्वितीय : आज जारी हो सकती है चयनितों की सूची

जयपुर.जिला परिषद की ओर से तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती (सैकंड लेवल) परीक्षा की कट ऑफ लिस्ट सोमवार शाम तक जारी होने की संभावना है। इसे लेकर जिला परिषद के अधिकारियों ने तैयारी पूरी कर ली है। इसके बाद शिक्षक बनने वाले अभ्यर्थियों को लेकर दो दिन से कंफ्यूजन में चल रही स्थिति साफ हो जाएगी। गौरतलब है कि जिले में 400 पदों पर साढ़े छह हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। 

25 August 2012

Latest UTTARAKHAND News : देहरादून : बीटीसी प्रशिक्षित शिक्षामित्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

ये समाचार साझा किया है :- दीपक द्विवेदी जी ने 

देहरादून। सहायक अध्यापक के पद पर समायोजन की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री आवास कूच कर रहे बीटीसी प्रशिक्षित शिक्षामित्रों पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाईं। शिक्षामित्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। हालांकि, कुछ महिला शिक्षामित्र मंत्री आवास तक पहुंच गईं। उन्होंने वहां जमकर नारेबाजी की। बाद में शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने महासंघ के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत में जरूरी कार्रवाई का भरोसा दिलाया। 

Latest THIRD GRADE News : कोटा : थर्ड ग्रेड सैकंड लेवल परिणाम जारी, 29 को कट ऑफ

Latest THIRD GRADE News : Kota : Rajasthan Third Grade teacher recruitment level second 2 result declared on 24 August 2012, cut off list will be issued on 29 august
कोटा. जिला परिषद की ओर से शुक्रवार को थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती सैकंड लेवल (कक्षा 6 से 8) का परिणाम जारी कर दिया। सैकंड लेवल भर्ती परीक्षा का यह परिणाम दोपहर बाद विभाग की वेबसाइट पर जारी हो गया। करीब ढाई महीने से रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को इससे राहत मिली है।

इस परीक्षा के लिए 2 जून को मुख्यालय पर 575 शिक्षकों के पदों के लिए तीन हजार 470 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। यह परीक्षा नौ अलग-अलग विषयों के लिए हुई थी। विभाग ने अपनी वेबसाइट Rajpanchayat.gov.in पर रिजल्ट जारी किया है।

24 August 2012

Latest THIRD GRADE News : राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान तृतीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा लेवल द्वितीय का परिणाम घोषित

Rajpanchayat.gov.in Panchayati Raj Department of Rajasthan has been published Rajasthan Third grade level two (2) exam result. To see the result, click below link.

राजस्थान ग्रामीण एवं पंचायती राज विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान तृतीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा लेवल द्वितीय का परिणाम घोषित

Latest THIRD GRADE News : जयपुर : ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती लेवल द्वितीय : जिला परिषदों की ओर से घोषित किए जाएंगे परिणाम

जयपुर.जिला परिषद की जिला स्थापना समिति की ओर से आयोजित ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती परीक्षा द्वितीय लेवल के परीक्षा परिणाम के सीलबंद लिफाफे को शुक्रवार को खोला जाएगा। पंचायतीराज विभाग ने परीक्षा परिणाम के साथ ही आगामी कार्य योजना भी भेजी है। पंचायतीराज विभाग ने परीक्षा परिणाम का सीलबंद लिफाफा गुरुवार को जिला परिषद को सुपुर्द किया है। 

जानकारी के मुताबिक परीक्षा परिणाम के लिफाफे को जिला स्थापना समिति की चेयरमेन जिला प्रमुख रीटा सिंह, सदस्य सचिव जिप सीईओ कन्हैयालाल व कलेक्टर धर्मेंद्र भटनागर खोलेंगे।

Latest THIRD GRADE News : जयपुर : ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती: हाईकोर्ट ने हटाई नियुक्तियों पर से रोक

जयपुर.हाईकोर्ट ने तृतीय श्रेणी शिक्षक (लेवल वन) के पदों की नियुक्ति पर लगी रोक गुरुवार को हटाते हुए सरकार को निर्देश दिया कि वह सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति दे। अदालत ने कहा कि यदि प्रार्थी अभ्यर्थियों ने 27 नवंबर 2011 से पहले सीनियर सैकंडरी परीक्षा पास की है तथा उसमें सामान्य वर्ग के 45 प्रतिशत व आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के 40 प्रतिशत अंक हैं और मेरिट में आएं तो उन्हें नियुक्ति दी जाए। 

न्यायाधीश एम.एन.भंडारी ने यह आदेश कृष्ण कुमार व अन्य की याचिकाओं को स्वीकार करते हुए दिया। अधिवक्ता देवेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि हाईकोर्ट ने याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए 3 अगस्त 2012 के अंतरिम आदेश से नियुक्तियों पर रोक लगा दी थी। 

23 August 2012

Latest THIRD GRADE News : राजस्थान ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती लेवल द्वितीय : कल घोषित हो सकते हैं सैकंड लेवल के परिणाम

जयपुर.तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में सैकंड लेवल भर्ती परीक्षा के परिणाम शुक्रवार को जारी किए जाने की संभावना है। सैकंड लेवल के नौ विषयों में वर्गवार परिणाम जिला परिषदों के माध्यम से घोषित किए जाएंगे। 83 दिन बाद जारी होने वाले परिणाम की घोषणा के लिए सारी तैयारियां कर ली गई हैं। 

22 August 2012

Latest RPSC News : जयपुर : गलती आरपीएससी की, अभ्यर्थियों से मांगा जा रहा है सबूत

जयपुर.आरएएस प्रारंभिक परीक्षा की जारी हुई उत्तर कुंजी को लेकर अभ्यर्थियों ने मंगलवार को आरपीएससी की विश्वसनीयता पर ही सवाल उठाए। उन्होंने विभिन्न विषयों में पूछे गए प्रश्न एवं उत्तर को लेकर तथ्यात्मक खामियां गिनाई। अभ्यर्थियों का कहना है कि यह हास्यास्पद है कि आरपीएससी उनसे उत्तर की गलतियां साबित करने के लिए सबूत एवं साक्ष्य मांग रहा है। 

जबकि आरपीएससी की लापरवाही के चलते गलत जवाब को सही माना जा रहा है, उसके लिए सबूत एवं साक्ष्य वो क्यों देंगे। 

Latest SECOND GRADE News : बीकानेर : शिक्षक भर्ती : पहुंचे साढ़े दस हजार फार्म, शीघ्र शुरू होंगीं नियुक्तियां

बीकानेर.राज्य में द्वितीय श्रेणी शिक्षकों के साढ़े दस हजार फार्म राजस्थान लोक सेवा आयोग अब तक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को भेज चुका है। नियुक्तियों का काम शीघ्र ही शुरू हो जाएगा। अधिकारियों ने मंगलवार को गाइड लाइन के आधार पर नियुक्तियां देने के मामले में विचार-विमर्श किया है। 

माध्यमिक शिक्षा विभाग में पांच विषयों में द्वितीय श्रेणी के 11 हजार 665 विषय अध्यापकों को नियुक्तियां दी जाएंगी। अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और हिंदी प्रत्येक विषय में 2373 अध्यापकों को नौकरी मिलनी है। आयोग ने हाल ही में कुछ और फार्म निदेशालय भेजे हैं। 

21 August 2012

Latest RPSC News : अजमेर : इम्तहान में फेल RPSC :जिन्होंने बनाए प्रश्नपत्र, उन्हें खुद नहीं पता सही जवाब!

अजमेर/जयपुर.जून में हुई आरएएस-प्री परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी करने के बाद राजस्थान सेवा आयोग की कार्यप्रणाली एक बार फिर सवालों के घेरे में है। दरअसल आयोग द्वारा जारी कुंजी में ढेरों गलतिया हैं या यूं कहें, आरपीएससी ने गलत जवाब को सही मान रखा है। इस बात से दो लाख से ज्यादा अभ्यर्थी असमंजस में हैं।

दरअसल, आयोग ने 17 व 18 अगस्त को आरएएस प्री परीक्षा के जनरल स्टडीज और 27 वैकल्पिक विषयों के प्रश्न-पत्रों की आंसर-की जारी की थीं। अभ्यर्थियों व विषय के जानकारों के मुताबिक कई गलत उत्तर भी आरपीएससी ने अपनी आंसर-की में शामिल कर लिए हैं। 

Latest THIRD GRADE News : जयपुर : ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती : चुनावी चक्कर में अटकी हैं 40 हजार परिवारों की खुशियां

जयपुर.राज्य में तृतीय श्रेणी शिक्षकों की करीब 40 हजार नियुक्तियां सवा साल बाद होने वाले विधानसभा चुनाव के चक्कर में अटकती जा रही हैं। सरकार की ओर से भर्ती नियमों में छोड़ी गई चूक को इस तरह दुरुस्त करवाया जा रहा है कि चुनाव तक नियुक्तियां मिल जाएं। तयशुदा कार्यक्रम के तहत ये नियुक्तियां जुलाई तक हो जानी चाहिए थीं। इस देरी का खामियाजा स्कूलों में लाखों बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। परीक्षा प्रक्रिया से जुड़े अफसर-कर्मचारियों की मानें तो सरकार इन नियुक्तियों को कुछ और सरकाना चाहती है ताकि उसका असली फायदा उसे चुनाव में मिल सके। 

17 August 2012

Latest GENERAL KNOWLEDGE : क्या आप जानते हैं : चित्तौडगढ़ में त्रिभुवन नारायण का मंदिर किसने बनवाया था


1. नए राज्य के गठन अथवा सीमा में परिवर्तन करने का अधिकार किसको प्राप्त है।
- संसद को
2. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 25 का संबंध है।
- धर्म की स्वतंत्रता से
3. किस महाद्वीप को प्रायद्वीपीय महाद्वीप के नाम से जाना जाता है।
- यूरोप
4. द्वीपों की सर्वाधिक संख्या किस महासागर में है।
- प्रशांत महासागर

16 August 2012

Latest UTTAR PRADESH News : लखनऊ : बेरोजगारों ने भत्ते से मुंह मोड़ा तो थोड़ा और झुकी अखिलेश सरकार

लखनऊ . यूपी के बेरोजगारों ने भत्ते से मोड़ा तो सीएम अखिलेश यादव सरकार थोड़ा और झुक गई है। राज्य सरकार ने बेरोजगारी भत्ते के लाभार्थियों से काम लेने और शर्तो में और छूट दी है। उन्हांने बताया कि सितम्बर माह के प्रथम सप्ताह से बेरोजगारी भत्ता बांटा जाएगा। उन्होंने याद दिलाया कि घोषणा पत्र में 35 वर्ष से अधिक आयु वालों को बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही गई थी। 

इसके बावजूद राज्य सरकार ने 25 वर्ष से अधिक आयु वालों को बेरोजगारी भत्ता देने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी की पिछली सरकार ने इण्टर पास बेरोजगारों को भत्ता दिया था।

14 August 2012

Latest GENERAL KNOWLEDGE : क्या आप जानते हैं : वृहद राजस्थान के प्रधानमंत्री कौन थे।

1. भारतीय रिजर्व बैंक किस घटना की स्मृति में 150 रुपए का सिक्का जारी करने जा रहा है।

- रवींद्रनाथ टैगोर की 150वीं जयंती पर 

2. संविधान सभा के अस्थाई अध्यक्ष कौन थे।

- सच्चिदानंद सिन्हा

3. संविधान निर्मात्री सभा में झंडा समिति के अध्यक्ष थे।

- जेबी कृपालानी

13 August 2012

Latest UPTET News : इलाहाबाद : बेरोजगारों के करोड़ों रुपये दबा गई सरकार

ये समाचार साझा किया  है : दीपक द्विवेदी जी ने

बेरोजगारों के करोड़ों रुपये दबा गई सरकार 

इलाहाबाद : सरकार एक तरफ बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता बांट रही है, वहीं दूसरी तरफ बेरोजगारों का करोड़ों रुपये सरकारी खजाने में कैद है। यह वही पैसा है, जिसे तत्कालीन बसपा सरकार ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के अभ्यर्थियों से आवेदन शुल्क के रूप में लिया था। बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 30 नवंबर, 2011 को सहायक अध्यापकों के 72, 825 पदों पर आवेदन मांगे थे। पहले हर आवेदक को पांच जिलों में आवेदन की छूट दी गई थी। 

Latest UPTET News : लखनऊ : शिक्षक भर्ती के लिए भी अब ऑनलाइन आवेदन

शिक्षक भर्ती के लिए भी अब ऑनलाइन आवेदन 

लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक भर्ती के लिए इस बार ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। पदों की संख्या 72 हजार 825 से बढ़ाकर 78 हजार 325 कर दी गई है। इसमें 5500 सीटें टीईटी पास बीटीसी और विशिष्ट बीटीसी वालों के लिए होंगी। चयन के लिए हाईस्कूल, इंटर, स्नातक और बीएड में मिले प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट बनाई जाएगी। आवेदन के लिए 21 से 35 वर्ष वाले पात्र होंगे। 

विकलांगों को 15 वर्ष की आयु सीमा में छूट दी जाएगी। अभ्यर्थियों से जिलेवार विकल्प लिए जाएंगे। इसके लिए ऐच्छिक छूट होगी। पर काउंसलिंग सभी जिला प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पर एक साथ शुरू होगी, ताकि अभ्यर्थी एक ही जिले में काउंसलिंग करा सके। बेसिक शिक्षा निदेशालय ने शिक्षक भर्ती और अध्यापक सेवा नियमावली में संशोधन का प्रस्ताव भेज दिया है। इसे शीघ्र ही कैबिनेट से मंजूरी के लिए रखा जाएगा। 

09 August 2012

Latest SECOND GRADE News : ग्रेड सेकण्ड शिक्षक भर्ती: 'अंग्रेजी में हिन्दी माध्यम का प्रश्न पत्र क्यों दिया'

जयपुर.विज्ञान विषय की द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2011 में अंग्रेजी माध्यम के परीक्षार्थी को हिन्दी माध्यम का प्रश्न पत्र देने पर हाईकोर्ट ने आरपीएससी से स्पष्टीकरण मांगा है। अदालत ने आरपीएससी से पूछा है कि जब भर्ती परीक्षा में परीक्षार्थियों को हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम का विकल्प दिया था तो उन्होंने अंग्रेजी माध्यम के परीक्षार्थी को हिन्दी माध्यम का प्रश्न पत्र क्यों दिया। 

Latest UPTET News : लखनऊ : शिक्षकों का समायोजन 31 तक

शिक्षकों का समायोजन 31 तक 

लखनऊ। राज्य सरकार ने जिले में ही बेसिक शिक्षकों के समायोजन और स्थानांतरण करने की समय सीमा 31 जुलाई से बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी है। इस संबंध में विशेष सचिव बेसिक शिक्षा हरेंद्र वीर सिंह ने शासनादेश जारी कर दिया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी इसके आधार पर जिले में ही शिक्षकों का स्थानांतरण और समायोजन कर सकेंगे।

Latest UPTET News : लखनऊ : टीईटी की जिम्मेदारी देने पर फैसला नहीं


टीईटी की जिम्मेदारी देने पर फैसला नहीं 

लखनऊ। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2012 कराने की जिम्मेदारी देने पर बुधवार को हुई बैठक में अंतिम निर्णय नहीं हो सका। इस संबंध में शीघ्र ही फिर बैठक बुलाई जाएगी। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार ने बैठक बुलाई थी। इसमें माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा विभाग के साथ राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक व सचिव को बुलाया गया था।

08 August 2012

Latest UPTET News : लखनऊ : यूपी बोर्ड से छिन सकता है टीईटी कराने का दायित्व, एससीईआरटी से मिले प्रस्ताव पर चर्चा आज

यूपी बोर्ड से छिन सकता है टीईटी कराने का दायित्व

एससीईआरटी से मिले प्रस्ताव पर चर्चा आज

लखनऊ। यूपी में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2012 के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। राज्य सरकार इस बार यूपी बोर्ड से टीईटी कराने का दायित्व लेकर किसी दूसरी संस्था को देने पर विचार सकती है। शासन में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) से मिले प्रस्ताव पर चर्चा के लिए बुधवार को बैठक बुलाई गई है। 

Latest THIRD GRADE News : जयपुर : राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती पर फिर प्रतिबंध

जयपुर। हाईकोर्ट ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के तहत नियुक्ति देने पर फिर रोक लगा दी है, इस बार कोर्ट ने सीनियर सेकेण्डरी में 45 प्रतिशत से कम अंक वालों को नियुक्ति नहीं देने के मामले को लेकर यह कार्यवाही की है। न्यायाधीश मनीष भण्डारी ने रवि प्रकाश मीणा व अन्य की याचिकाओं पर यह अंतरिम आदेश देते हुए सुनवाई 13 अगस्त तक टाल दी। 

प्रार्थीपक्ष के वकील डी.के. भारद्वाज ने कोर्ट को बताया कि प्रार्थी अनुसूचित जनजाति वर्ग से है और उसने 2004 में सीनियर सेकेण्डरी में 44त्न अंक हासिल किए। 2010 में बीएसटीसी कर आरटेट उत्तीर्ण कर ली।

07 August 2012

Latest CTET 2012 News : CTET November 2012 Notification Declared


CTET November 2012 Notification Declared.

1.  Candidates can apply for CTET-NOV 2012 ‘ON-LINE’ through CBSE website www.cbse.nic.in or www.ctet.nic.in w.e.f. 01.08.2012 to 31.08.2012

2.  For ‘ON-LINE’ SUBMISSION -  www.cbse.nic.in or www.ctet.nic.in


Latest THIRD GRADE News : जयपुर : राजस्थान तृतीय श्रेणी शिक्षकों की नियुक्ति से रोक हटी

जयपुर। हाईकोर्ट ने शिक्षक पात्रता परीक्षा में 60 प्रतिशत से कम अंक वाले आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में सामान्य वर्ग में नियुक्ति देने पर रोक हटा ली है। साथ ही, कहा कि नियुक्ति कोर्ट के आदेश से प्रभावित रहेगी, जिसका नियुक्ति पत्र में उल्लेख भी किया जाए। न्यायाधीश मनीष भण्डारी ने पे्ररणा जोशी की याचिका पर सोमवार को यह अंतरिम आदेश दिया। 

Latest UPTET News : इलाहाबाद : नियमों में संशोधन के लिए दी मोहलत, हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को दिया हलफनामा दाखिल करने का निर्देश

Leave-to-amend-the-rules-High-Court-directed-the-state-government-to-file-the-affidavit
इलाहाबाद। प्रदेश में 72,825 सहायक अध्यापकों के चयन और नियुक्ति के मामले को लेकर दाखिल याचिकाओं पर अब 27 अगस्त को सुनवाई होगी। हाईकोर्ट ने इस दौरान कैबिनेट की बैठक में लिए गए फैसले के अनुसार नियमों में संशोधन करने का निर्देश दिया है। सोमवार को मामले की सुनवाई के दौरान प्रदेश सरकार ने हाईकोर्ट को टीईटी मामले पर 12 जुलाई को कैबिनेट की बैठक मे लिए गए निर्णय से अवगत कराया। प्रदेश सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता सीबी यादव ने कोर्ट को बताया कि सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए टीईटी के प्राप्तांक को मेरिट नहीं माना जाएगा। 

Latest UPTET News : इलाहाबाद : इलाहाबाद हाईकोर्ट में टीईटी मामले की सुनवाई 27 को

इलाहाबाद : इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने टीईटी मामले को लेकर दाखिल याचिकाओं की अगली सुनवाई की तिथि 27 अगस्त नियत की है। न्यायालय ने राज्य सरकार द्वारा दाखिल हलफनामे में यह बताने पर की वह नियमों में बदलाव करने जा रही है, पर न्यायालय ने सरकार को अवसर देते हुए सुनवाई स्थगित कर दी है। 

यह आदेश न्यायमूर्ति अरुण टण्डन ने यादव कपिल देव सहित सैकड़ों लोगों की याचिकाओं की सुनवाई करते हुए दिया है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में लगभग 72 हजार शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया के तहत टीईटी परीक्षा हुई। 

06 August 2012

Latest UTTAR PRADESH News : नवंबर से बटेंगे लैपटॉप और टैबलेट: अखिलेश

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी सरकार अपने वादे के अनुरूप छात्र-छात्राओं को लैपटॉप व टैबलेट बांटने का काम नवंबर से शुरू करेगी। इसके अलावा बेरोजगारी भत्ता भी अगले माह से मिलना शुरू होगा। अभी नौ लाख लोगों को बेरोजगारी भत्ता मिलेगा। बाद में यह संख्या बढ़ सकती है। उन्होंने कहा कि जिन गरीब किसानों ने अपनी जमीन गिरवी रखकर कर्ज लिया है, उनके 50 हजार रुपये तक के कर्ज माफ होंगे। मुख्यमंत्री रविवार को यहां बख्शी का तालाब इंटर कॉलेज में हुई जनसभा को संबोधित कर रहे थे। 

Latest THIRD GRADE News : राजस्थान तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल सेकंड (राज पंचायत ) का परिणाम 9 के बाद

सेकंड लेवल का परिणाम 9 के बाद :

सेकंड लेवल का परिणाम 9 से 14 अगस्त तक कभी भी जारी हो सकता है। परिणाम लगभग तैयार है।

Latest RTET 2012 News : सीकर : बिना रोल नंबर लिखे दस्तावेज नहीं लिए जाएंगे

सीकर. राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा आरटेट की हार्ड कापी व मूल दस्तावेज सोमवार से जमा होंगे। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जिले में 14 संग्रहण केंद्र बनाए हैं। इस बार जिले के सभी केंद्रों पर संग्रहण केंद्र बनाए गए हैं। पिछले साल केंद्र कम होने और सभी तहसील मुख्यालयों पर नहीं होने से काफी दिक्कतें हुई थी। 

बोर्ड सचिव मिरजूराम शर्मा के मुताबिक सोमवार से अभ्यर्थी संग्रहण केंद्रों पर अपनी हार्ड कापी व मूल दस्तावेज पर अपने रोल नंबर लिखने के बाद ही संबंधित संग्रहण केंद्र पर जमा करा सकेंगे। बिना रोल नंबर लिखे दस्तावेज नहीं लिए जाएंगे। दस्तावेज इन केंद्रों पर 22 अगस्त तक जमा किए जाएंगे। 

Latest THIRD GRADE News : जयपुर : प्रथम लेवल थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती में चयन 8 से

प्रथम लेवल थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती में चयन 8 से
जयपुर : थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती के प्रथम लेवल में चयन की प्रक्रिया 8 अगस्त से शुरू होगी। नियुक्ति पत्र 22 अगस्त से दिए जाएंगे। चयनित अभ्यर्थियों को सितंबर के पहले सप्ताह में संबंधित पंचायत समितियों पर जॉइनिंग देनी होगी। पंचायतीराज विभाग ने हाई कोर्ट के स्थगन आदेश हटाने के बाद प्रक्रिया तेज कर दी है। अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया के लिए जिला परिषदों में 8 अगस्त को जिला स्थापना समितियों (डीईसी) की बैठकें होंगी, जिसमें वरीयता सूची वाले अभ्यर्थियों का चयन कर उस पर मुहर लगाई जाएगी। बाद में सूची संबंधित पंचायत समितियों को भेजी जाएगी। 

03 August 2012

Latest THIRD GRADE News : ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती-2006 : 'प्रार्थी वरीयता सूची में आएं तो नियुक्ति दें'


जयपुर. तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2006 में सामान्य पुरुषों के 686 पदों पर सामान्य वर्ग की महिलाओं को नियुक्ति मामले में हाईकोर्ट ने आरपीएससी को निर्देश दिया कि यदि प्रार्थी 686 पदों की वरीयता सूची में आएं तो उनकी नियुक्ति पर विचार करे।

अदालत ने प्रार्थियों को निर्देश दिया कि वे आरपीएससी को प्रतिवेदन दें और आरपीएससी एक महीने में उसका निपटारा करे।

न्यायाधीश एम.एन. भंडारी ने यह आदेश श्याम सुंदर व अन्य की याचिका को निस्तारित करते हुए दिया।

Latest RAJASTHAN News : प्रतियोगी परीक्षाओं में अब अंतिम स्टेज पर ही लिए जाएंगे प्रमाण पत्र


जयपुर.राज्य सरकार के विभागों और अन्य स्वायत्त संस्थाओं की प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान अब चयन की अंतिम स्टेज पर ही जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र लगाने होंगे। नौकरी या प्रतियोगी परीक्षा के आवेदन पत्र के साथ अब खुद का अटेस्टेड या राजपत्रित अफसर से प्रमाणित शपथ पत्र ही काफी होगा। राज्य सरकार ने प्रमाण पत्रों के सरलीकरण को लेकर राजस्व बोर्ड अध्यक्ष की अध्यक्षता में गठित कमेटी की सिफारिशों का मान लिया है।

अब सभी तरह के प्रमाण पत्र जारी करने के लिए प्रदेश भर में एक ही फॉर्मेट तय किया गया है। समिति की सिफारिशों को मानने के बाद सरकार ने नए प्रावधान तत्काल लागू कर दिए हैं। राजस्व विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।

02 August 2012

Latest GENERAL KNOWLEDGE : क्या आप जानते हैं: किस मुगल शासक को लम्पट मूर्ख कहा जाता था?

1. भारत में इंग्लिश ईस्ट इंडिया कंपनी की प्रथम प्रेसिडेंसी कहां पर थी।
- सूरत

2. किस मुगल बादशाह ने तुलादान एवं झरोखा दर्शन बंद करवा दिया था।
- औरंगजेब

3. कौनसा मराठा 17 वर्ष से अधिक समय तक मुगलो की संरक्षण में बंदी रहा था।
- साहू जी

4. दिल्ली पर आक्रमण करने वाला पहला मराठा सरदार था।
- पेशवा बाजीराव प्रथम

Latest RTET 2012 News: अजमेर : अभ्यर्थियों के रोल नंबर जारी, 6 से जमा कर सकेंगे हार्ड कॉपी


अजमेर : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (आरटेट)2012 के अभ्यर्थियों के रोल नंबर वेबसाइट पर जारी कर दिए।

01 August 2012

Latest UPTET News : यूपी में होगी 72 हजार शिक्षकों की भर्ती

यूपी के बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 2.56 लाख शिक्षकों की कमी है। राज्य सरकार ने शिक्षकों की भर्ती के लिए 31 मार्च 2015 तक समय देने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय को नए सिरे से प्रस्ताव भेजा है। यह प्रस्ताव मानव संसाधन विकास मंत्रालय के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता निदेशक विक्रम सहाय द्वारा भेजे गए निर्धारित प्रोफार्मा के आधार पर भेजा गया है। 

ShareThis