31 July 2012

Latest UPTET News : लखनऊ : शिक्षा मित्रों को दूरस्थ शिक्षा विधि से 02 वर्षीय प्रशिक्षण प्रदान कराकर बसिक शिक्षा परिषद् द्वारा संचालित विधालयों में सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्त करने का निर्णय


शिक्षा मित्रों को दूरस्थ शिक्षा विधि से 02 वर्षीय प्रशिक्षण प्रदान कराकर बसिक शिक्षा परिषद् द्वारा संचालित विधालयों में सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्त करने का निर्णय

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में आज यहाँ संपन्न मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रदेश में कार्यरत अप्रशिक्षित शिक्षा मित्रों को दूरस्थ शिक्षा विधि से 02 वर्षीय प्रशिक्षण प्रदान कराकर बेसिक शिक्षा परिषद् द्वारा संचालित विद्यालयों में सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्त करने का निर्णय लिया गया |

30 July 2012

Latest UPTET News : लखनऊ : UPTET-2011 की नियुक्तियां हुई नहीं, 2012 की तैयारी शुरु

शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2011 में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की नियुक्तियां अब तक नहीं हुई हैं। शासन ने अब टीईटी-2012 की तैयारियां शुरू कर दी गई है। शासन ने राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) से एक सप्ताह में अगली परीक्षा के संबंध में प्रस्ताव मांगा है। माना जा रहा है कि टीईटी अक्तूबर या नवंबर में आयोजित कराई जाएगी। 

Latest UPTET News : लखनऊ : अगली शैक्षिक पात्रता परीक्षा छह माह के भीतर


टीईटी को अर्हकारी परीक्षा बनाने के लिए शासनादेश जारी
बढ़ेगी बीएड अभ्यर्थियों के चयन के लिए निर्धारित तिथि
लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए बीते वर्ष आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी)-2011 को अर्हकारी परीक्षा बनाने के मंत्रिपरिषद के निर्णय पर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को शासनादेश जारी कर दिया। इसमें छह महीने के भीतर अध्यापक पात्रता परीक्षा-2012 आयोजित करने का निर्देश भी है।

Latest UPTET News : लखनऊ : टीईटी अभ्यर्थियों की पुलिस से झड़प


टीईटी अभ्यर्थियों की पुलिस से झड़प


विधान भवन के सामने बगैर अनुमति दे रहे थे धरना
पुलिस ने अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर रिहा किया
लखनऊ: अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में प्राप्त अंकों की मेरिट बने और उसके आधार पर अभ्यर्थियों की शिक्षक पद पर तैनाती की जाय। इस एक सूत्री मांगों को लेकर विधान भवन के सामने बगैर लिखित अनुमति के धरना देना टीईटी पास अभ्यर्थियों को महंगा पड़ गया। पुलिस ने न केवल उन्हें यहां से भगाया बल्कि गिरफ्तार करके पुलिस लाइन ले गए जहां उन्हें देर शाम रिहा कर दिया गया।

26 July 2012

Latest THIRD GRADE News : जोधपुर : ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती: गलत रोल नंबर भरने से परीक्षा नहीं देने वाले भी पास!

Rajasthan Third grade teacher recruitment rajpanchayat
जोधपुर.तृतीय श्रेणी शिक्षक बन कर बच्चों को पढ़ाने का सपना देखने वाले कई अभ्यर्थी परीक्षा में रोल नंबर ही सही नहीं भर पाए। ऐसे में परीक्षा नहीं देने वाले न केवल पास हो गए, बल्कि चयन सूची में भी उनका नाम आ गया। 

पंचायतराज विभाग की ओर से जिला स्तर पर आयोजित तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में ऑनलाइन आवेदन के बाद परीक्षा के समय कई परीक्षार्थियों द्वारा ओएमआर शीट में रोल नंबर ही गलत भर दिए गए। इससे परीक्षा तो उन्होंने दी, लेकिन चयन सूची में नाम किसी और का आ गया। 

Latest THIRD GRADE News : बीकानेर/जोधपुर : ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती: साथ-साथ होंगे नियुक्ति और तबादले


rajasthan third grade teacher recruitment rajpanchayat
बीकानेर/जोधपुर.राज्य में तृतीय श्रेणी शिक्षकों की नियुक्तियों के साथ ही तबादले करने की भी तैयारी चल रही है। हर जिले में सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पद और नई भर्ती वाले पदों की संख्या अलग-अलग होने के कारण ऐसा किया जाएगा।

प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने प्रतिबंधित दस जिलों सहित सभी जिलों में तबादले और नियुक्तियों को लेकर कसरत शुरू कर दी है। तृतीय श्रेणी शिक्षकों की नियुक्तियां जिला परिषद के तहत होनी है। नियुक्तियों के साथ ही जिला परिवर्तन करने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजने की तैयारी की जा रही है।

25 July 2012

Latest UPTET News : लखनऊ : मंत्रिपरिषद द्वारा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2011 [UPTET] को अर्हकारी परीक्षा बनाने का निर्णय

मंत्रिपरिषद द्वारा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2011  [UPTET]  को अर्हकारी परीक्षा बनाने का निर्णय
वर्तमान बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली को पुनः संशोधित कर पूर्व व्यवस्था बहाल की जायेगी 

लखनऊ : 23 जुलाई 2012, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में आज यहाँ लाल बहादुर शास्त्री भवन में संपन्न मंत्रिपरिषद की बैठक में अध्यापक पात्रता परीक्षा  2011 को अर्हकारी परीक्षा बनाये जाने का निर्णय लिया है | 

उल्लेखनीय है कि अध्यापक पात्रता परीक्षा कि परिकल्पना के पीछे भारत सरकार कि मंशा एक अर्हकारी परीक्षा के रूप में की गयी है | इसलिए अध्यापक पात्रता परीक्षा 2011 को अर्हकारी बनाया जाना विधि कि मूल मंशा के अनुरूप है | 

24 July 2012

Latest UPTET News : लखनऊ : टीईटी को पात्रता परीक्षा का दर्जा


टीईटी को पात्रता परीक्षा का दर्जा

लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए बीते वर्ष आयोजित की गई अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी)-2011 को कैबिनेट ने निरस्त न करते हुए उसे पात्रता परीक्षा का दर्जा देने का फैसला किया है। कैबिनेट के फैसले के बाद शिक्षकों का चयन पुरानी व्यवस्था के अनुसार हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और स्नातक स्तर पर पाये गए अंकों के आधार पर जिला स्तर पर तैयार की जाने वाली मेरिट के जरिये होगा। पात्रता परीक्षा का दर्जा मिलने की वजह से टीईटी-2011 उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकेंगे। शिक्षकों के चयन की पुरानी व्यवस्था बहाल करने के लिए कैबिनेट को उप्र बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली में संशोधन करना होगा। 

Latest UPTET News : बेसिक शिक्षकों की भर्ती शैक्षिक मेरिट से


बेसिक शिक्षकों की भर्ती शैक्षिक मेरिट से

राज्य सरकार ने आखिरकार अध्यापक पात्रता परीक्षा-2011 (टीईटी) को अर्हकारी परीक्षा बनाने का फैसला किया है। इसके लिए बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली को में बदलाव करके पुरानी व्यवस्था बहाल की जाएगी। साथ ही, भर्ती केलिए जारी वर्तमान विज्ञप्ति को निरस्त कर संशोधित नियमावली के आधार पर जिला स्तर से विज्ञप्ति जारी कर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी

23 July 2012

Latest UPTET News : लखनऊ : टीईटी पर कैबिनेट की होगी अग्निपरीक्षा


सुझाये गए तीनों विकल्प के हैं अपने-अपने गुण-दोष

लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए पिछले साल आयोजित की गई अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के बारे में फैसला करना कैबिनेट के लिए आसान न होगा। सत्तारूढ़ होने के साथ ही सपा सरकार के गले की हड्डी बनी इस परीक्षा के बारे में निर्णय करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने कैबिनेट को भेजे गए प्रस्ताव में तीन विकल्प सुझाये हैं। कैबिनेट की कश्मकश इसलिए भी होगी कि तीनों विकल्प के अपने गुण-दोष हैं।

यदि पहले विकल्प के तौर पर कैबिनेट गत वर्ष आयोजित टीईटी की मेरिट को ही चयन का आधार बनाने का फैसला करती है तो इससे अनियमितता और भ्रष्टाचार में संलिप्त कई अभ्यर्थी शिक्षक नियुक्त हो जाएंगे। यह उन योग्य और मेधावी अभ्यर्थियों के साथ अन्याय होगा जो अनियमितता के कारण चयनित न हो सके। यदि कैबिनेट इस विकल्प पर मुहर लगाती है तो संदेश यह जाएगा कि सरकार ने भ्रष्टाचार को आत्मसात किया है। इससे शासन को अदालत में फजीहत का सामना करना पड़ सकता है।

Latest UTTAR PRADESH News : लखनऊ : बनाए जाएंगे 7000 प्राथमिक स्कूल


लखनऊ शिक्षा के अधिकार को अमली जामा पहनाने के लिए राज्य सरकार ने 12वीं पंचवर्षीय योजना (2012-17) के तहत सूबे में 7000 प्राथमिक स्कूल और 1250 जूनियर हाईस्कूल स्थापित करने का लक्ष्य तय किया है

ये स्कूल उन इलाकों में स्थापित किये जाएंगे जहां पड़ोस की निर्धारित सीमा में विद्यालय नहीं है। नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम की कसौटी पर खरा उतरने के मकसद से 12वीं योजना की अवधि में 70,000 अतिरिक्त क्लासरूम और 55,000 विद्यालयों के इर्दगिर्द चहारदीवारी बनाने की मंशा भी जतायी गई है। स्कूलों में बिजली की सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से 57,433 स्कूलों में विद्युतीकरण कराने का भी इरादा है।

19 July 2012

Latest UPTET News : लखनऊ : बेसिक शिक्षकों की भर्ती के लिए बना नया प्रस्ताव, कैबिनेट के पास अब तीन विकल्प


•टीईटी 2011 को निरस्त भी कर सकती है सरकार
•6 अगस्त से पहले निर्णय करना होगा सरकार को

लखनऊ। राज्य सरकार के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) आफत बन गई है। उसके लिए न तो यह निगलते बन रहा है और न ही उगलते। इसलिए पूर्व में कैबिनेट के लिए तैयार प्रस्ताव को निरस्त करते हुए नए सिरे से तैयार किया गया है। नए प्रस्ताव में तीन विकल्प दिए गए हैं

पहला विकल्प शिक्षकों की भर्ती टीईटी मेरिट पर करने का है। पर साथ में यह भी कहा गया है कि टीईटी मेरिट पर भर्ती से ऐसे अभ्यर्थियों का चयन हो सकता है, जिन्होंने धांधली कर अंक बढ़वाए हैं और प्राथमिक स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए यह ठीक नहीं होगा।

18 July 2012

Latest UPTET News : बेसिक स्कूलों में भर्ती होंगे 41 हजार संविदा शिक्षक

बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक स्कूलों में बच्चों को विशेष शिक्षा देने के लिए 41 हजार संविदा शिक्षक रखे जाएंगे। इन शिक्षकों को 7000 रुपये फिक्स मानदेय दिया जाएगा। भर्ती में डिप्लोमा इन फिजिकल एजुकेशन (डीपीएड), बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन (बीपीएड) व बीएड वालों को मौका मिलेगा


सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशालय से भेजे गए प्रस्ताव पर वित्त विभाग ने सहमति दे दी है। इस संबंध में शीघ्र ही शासनादेश जारी करने की तैयारी है। संविदा शिक्षकों की जिला स्तर पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी बनाई जाएगी। इसमें सदस्य सचिव जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) प्राचार्य होंगे।

Latest RTET 2012 News : अजमेर : RTET 2012 : कब करना है हार्डकॉपी जमा, कोई जानकारी ही नहीं!


अजमेर.राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अब तक तय नहीं कर पाया है कि राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (आरटेट) 2012 के अभ्यर्थी हार्डकॉपी व मूल दस्तावेज कब से जमा कराएंगे। आरटेट के ऑनलाइन आवेदन जमा हुए भी आठ दिन बीत चुके हैं।

हार्डकॉपी जमा कराने के सेंटरों की घोषणा नहीं होने से प्रदेशभर में अभ्यर्थियों में नाराजगी है। इधर, बोर्ड प्रबंधन का कहना है कि पहले जिलेवार आंकड़े एकत्र करेंगे। इसके बाद ही संग्रहण केंद्रों का खुलासा किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन पत्र 9 जुलाई तक भरवाए गए थे। इस वर्ष 5 लाख 9 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है।

17 July 2012

Latest THIRD GRADE News : जोधपुर : बदलेगी तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती की मेरिट लिस्ट

जोधपुर.तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को लेकर हाईकोर्ट के ताजा आदेश से अब पूरे प्रदेश में मेरिट बदल जाएगी। इसका लाभ सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को मिलेगा। इससे पहले आरक्षण की गलत व्याख्या के कारण सामान्य वर्ग को सरकारी नौकरी में नुकसान हो रहा था। 

पंचायत राज विभाग की ओर से जिला स्तर पर आयोजित की गई तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के संबंध में राजस्थान हाईकोर्ट ने 5 जुलाई को दिए आदेश में कहा कि आरटेट में 60 प्रतिशत से कम अंक लाने वाले एसी,एसटी और ओबीसी सहित चारों वर्ग के अभ्यर्थियों को सामान्य वर्ग की मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं किया जाए। 

Latest DHOLPUR News : धौलपुर : राजस्थान के जिस स्कूल में पढ़े अखिलेश यादव, वहां पहुंच बीते पलों में खोए!


धौलपुर.उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि लक्ष्य बनाकर कड़ी मेहनत करने पर ही सफलता मिलती है और स्कूल इसमें अहम भूमिका निभाते हैं। विद्यार्थी जीवन में मिलने वाला रगड़ा अर्थात पनिशमेंट जीवन में निखार लाता है। इसलिए उसका विद्यार्थी और उसके अभिभावकों को बुरा नहीं मानना चाहिए।

यह बात उन्होंने यहां राष्ट्रीय मिल्रिटी स्कूल के गोल्डन जुबली समारोह में कहीं। राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर के स्टूडेंट रहे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। सोमवार को मिल्रिटी स्कूल के 50 वर्ष पूरा होने पर गोल्डन जुबली समारोह का आयोजन किया गया।

16 July 2012

Latest ARTICLE : तीर्थों का भांजा धौलपुर का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मचकुण्ड

तीर्थों का भांजा धौलपुर का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मचकुण्ड

धार्मिक स्थल मचकुण्ड अत्यंत ही सुन्दर व रमणीक धार्मिक स्थल है जो प्रकृति की गोद में राजस्थान के धौलपुर नगर के निकट स्थित है। यहां एक पर्वत है जिसे गन्धमादन पर्वत कहा जाता है। इसी पर्वत पर मुचुकुन्द नाम की एक गुफा है। इस गुफा के बाहर एक बड़ा कुण्ड है जो मचकुण्ड के नाम से प्रसिद्ध है। इस विशाल एवं गहरे जलकुण्ड के चारों ओर अनेक छोटे-छोटे मंदिर तथा पूजागृह पाल राजाओं के काल (775 ई. से 915 ई. तक) के बने हुए है। यहां प्रतिवर्ष ऋषि पंचमी तथा भादों की देवछट को बहुत बड़ा मेला लगता है, जिसमें हजारों की संख्या में दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं। मचकुण्ड को सभी तीर्थों का भान्जा कहा जाता है। मचकुण्ड का उद्गम सूर्यवंशीय 24 वें "राजा मुचुकुन्द" द्वारा बताया जाता है। यहां ऐसी धारणा है कि इस कुण्ड में नहाने से पवित्र हो जाते हैं। यह भी माना जाता है कि मस्‍सों की बीमारी से त्रस्‍त व अन्य चर्म रोगों से परेशान लोग इस कुण्‍ड में स्‍नान करें तो वे इनसे छुटकारा पा जाते हैं।

Latest THIRD GRADE News : जयपुर : शिक्षक भर्ती द्वितीय लेवल का रिजल्ट जुलाई अंत तक

जयपुर. तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के द्वितीय लेवल का परीक्षा परिणाम इस माह के अंतिम सप्ताह में आने की संभावना है। इस लेवल में विज्ञान, गणित, सामाजिक अध्ययन, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, सिंधी, पंजाब और गुजराती विषयों के शिक्षकों के 29 हजार से अधिक पदों के लिए परीक्षा हुई थी।

Latest THIRD GRADE News : श्रीगंगानगर : टीचर ग्रेड थ्री लेवल वन के अंतिम परिणाम पर रोक

श्रीगंगानगर. टीचर ग्रेड थ्री के लेवल एक के परिणाम घोषणा पर फिलहाल रोक लगाई गई है। पहले यह परिणाम 16 या 17 जुलाई को घोषित होना था। जिला परिषद में परीक्षा के कंट्रोल रूम प्रभारी डॉ. नरेश गोयल ने बताया कि पंचायत राज विभाग ने एक आदेश जारी कर आगामी आदेशों तक परिणाम जारी करने पर रोक लगा दी है। सूत्रों के मुताबिक इसका कारण कोर्ट स्टे बताया जा रहा है।

13 July 2012

Latest UPTET News : लखनऊ : कब्जे में रही लाइफ लाइन


 लखनऊ : अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के हजारों अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों को लेकर राजधानी के एक हिस्से में अघोषित कफ्र्यू जैसे हालात पैदा कर दिए। मेरिट के आधार पर नियुक्ति की मांग कर रहे अभ्यर्थियों ने गुरुवार सुबह करीब आठ बजे से हुसैनगंज चौराहे व उसके बाद बर्लिग्टन चौराहे पर कब्जा जमा लिया। इसके बाद रात 10 बजे तक शहर की लाइफ लाइन कही जाने वाली सड़क (विधान सभा मार्ग) जाम रही। 

Latest THIRD GRADE News : उदयपुर : ग्रेड थर्ड टीचर्स भर्ती:दस्तावेज सत्यापन की अंतिम तिथि आज


उदयपुर. थर्ड ग्रेड प्रथम लेवल टीचर्स भर्ती प्रक्रिया के तहत मूल दस्तावेज सत्यापन की अंतिम तिथि 13 जुलाई है।

इसके बाद तैयार अंतिम सूची 16 जुलाई को होने वाली स्थापना समिति की बैठक में रखी जाएगी। जिला परिषद के सीईओ अबरार अहमद ने बताया कि कट ऑफ लिस्ट के अनुसार कुल 994 अभ्यर्थियों को 3 व 4 जुलाई को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया था।

दो दिन में कुल 930 अभ्यर्थियों के दस्तावेज जांचे गए थे। शेष 64 अभ्यर्थियों को 13 जुलाई तक जिला परिषद में उपस्थित होकर दस्तावेज सत्यापन करने के लिए कहा गया था। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी हर्ष सावनसुखा ने बताया कि अब तक 954 अभ्यर्थियों ने जिला परिषद में उपस्थित होकर दस्तावेजों का सत्यापन कराया है।

Latest THIRD GRADE News : जयपुर : ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती: निशक्तजनों को कम आरक्षण, नोटिस के बाद जागी सरकार

जयपुर.तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती के मामले में निशक्तजनों को नए रोस्टर के हिसाब से आरक्षण नहीं देने पर निशक्तजन आयोग की ओर से नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। नोटिस के बाद शिक्षा विभाग और पंचायती राज विभाग में खलबली मची हुई है। इसे लेकर एक तरफ जवाब देने की तैयारी की जा रही है, दूसरी तरफ भर्ती में दिए गए आरक्षण की फिर से गणना करने की कवायद की जा रही है। 

शिक्षक भर्ती में निशक्तजनों के लिए आरक्षण की गणना पुराने सकरुलर के अनुसार कर दी गई। इसके चलते प्रदेशभर में निशक्तजनों के लिए 30 से 33 पद तक कम आरक्षित किए जा सके। पुराने सकरुलर के प्रावधान में रोस्टर में गणना सूची में 33, 66 और 99 के आधार पर की जाती है। 

Latest THIRD GRADE News : जोधपुर : पंचायत समिति के माध्यम से होगी तृतीय श्रेणी शिक्षकों की नियुक्ति


जोधपुर.चयनित तृतीय श्रेणी शिक्षकों को जिला परिषद द्वारा पंचायत समितियों के माध्यम से नियुक्ति दी जाएगी। इसकी तैयारियों के लिए 14 जुलाई को बीडीओ एवं बीईओ की बैठक आयोजित की जाएगी। वहीं कट ऑफ सूची में आने के बावजूद अब तक अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को उनके मूल दस्तावेज की जांच के लिए अंतिम मौका दिया गया है। वे अब शुक्रवार शाम 6 बजे तक उपस्थित होकर अपने दस्तावेज की जांच करवा सकते हैं। इसके बाद आने वाले अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेज की जांच नहीं होगी।

पंचायती राज विभाग की ओर से जिला स्तर पर कराई तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों की सूची 15 जुलाई तक बनेगी। इसके बाद 16 जुलाई को दोपहर 12 बजे जिला प्रमुख दुर्गा देवी बलाई की अध्यक्षता में जिला संस्थापना समिति की बैठक आयोजित की जाएगी।

12 July 2012

Latest RTET 2012 News : RTET 2012 : मिलेगी उत्तरपुस्तिका की कार्बन कॉपी, 36 सेकण्ड में हल करना होगा एक सवाल


बाड़मेर.अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) कराने के बाद उत्तर कुंजी को लेकर विवादों से घिरे राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस बार अभ्यर्थियों को टेट की उत्तरपुस्तिकाएं मुहैया कराने का निर्णय लिया है। बोर्ड द्वारा ओएमआर की एक प्रति परीक्षार्थी को उसी समय दी जाएगी। परीक्षा में ओएमआर की दो कॉपियां होंगी, जिनमें से एक कॉर्बन कॉपी को अभ्यर्थी ले जा सकेंगे।

36 सेकंड का होगा एक सवाल:

11 July 2012

Latest RTET 2012 News : बाड़मेर/जोधपुर : RTET: टीचर ट्रेनिंग कोर्सेज में प्रवेश लेने वालों के सामने नई मुसीबत

बाड़मेर/जोधपुर.राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (आरटेट-2012) के लिए ऑन लाइन आवेदन की प्रक्रिया अंतिम दौर में है। प्रदेशभर में लाखों बेरोजगार इसके लिए फार्म भर रहे हैं। लेकिन शिक्षक बनने की पात्रता के लिए राज्य में दूसरी बार आयोजित हो रही आरटेट में मौजूदा सत्र में टीचर ट्रेनिंग कोर्सेज में एडमिशन लेने वालों के समक्ष असमंजस की स्थिति बनी हुई हैं। 

शुक्रवार को बीएड पाठ्यक्रम के लिए कार्यकारी एजेंसी जेएनवीयू ने अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटित कर दिए। वहीं बीएसटीसी व शिक्षा शास्त्री कोर्स के लिए अभी तक ऑन लाइन काउंसलिंग जारी हैं।

शिक्षक भर्ती से होंगे वंचित: 

Latest RTET 2012 News : अजमेर : RTET के लिए आए 5.25 लाख आवेदन


अजमेर.राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (आरटेट) 2012 में प्रदेश के 5.25 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इससे आरटेट की नोडल एजेंसी को करीब 21 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है।

बोर्ड सचिव मिरजूराम शर्मा ने बताया कि अब तक मिले आंकड़ों के मुताबिक कुल 5.25 लाख अभ्यर्थियों ने ऑन लाइन आवेदन किए हैं।

Latest RTET News : अजमेर : दस-दस हज़ार रूपये लिए और कहा- 'RTET में पास करा दूंगा'

अजमेर. शिक्षा बोर्ड के एक संविदा कार्मिक महेंद्र कुमार टांक ने राजस्थान आरटेट में पास कराने के एवज दो महिला अभ्यर्थियों समेत 5 लोगों से 50 हजार रु. ठग लिए। शिकायत पर बोर्ड प्रबंधन ने उसे नौकरी से हटा मामला दर्ज कराया है। संविदा कार्मिक को नौकरी से हटा दिया और मामले की रिपोर्ट सिविल लाइंस पुलिस थाने में करा दी है।

बोर्ड प्रबंधन को आरटेट 2011 में प्रविष्ट हुई मंजू नामक महिला अभ्यर्थी ने शिकायत दी कि बोर्ड कार्मिक महेंद्र कुमार टांक ने उन समेत 5 अभ्यर्थियों से प्रत्येक से 10 हजार रुपए ठगे। टांक ने अभ्यर्थियों को आरटेट 2011 में पास कराने का आश्वासन दिया था। टांक ने ली गई राशि के बारे में अभ्यर्थियों को लिखित में भी दे दिया। 

10 July 2012

Latest RPSC News : अजमेर : SET: परीक्षा में बैठेंगे 84 हजार से अधिक अभ्यर्थी

अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 26 अगस्त को ली जाने वाली राज्य पात्रता परीक्षा (सेट) के लिए प्रदेश भर से 84 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस परीक्षा के लिए आयोग ने 8 जुलाई तक आवेदन मांगे थे। 

आयोग सचिव डॉ. के के पाठक के मुताबिक परीक्षा के लिए 84 हजार से अधिक अभ्यर्थी पंजीकृत हो चुके हैं। 2009 के बाद आयोग अब सेट परीक्षा आयोजित कर रहा है। 

Latest RTET 2012 News : अजमेर : RTET 2012 में गत वर्ष से 1 लाख कम अभ्यर्थी बैठेंगे


अजमेर.राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की नई कवायद के बाद इस बार राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (आरटेट) 2012 में करीब 1 लाख अभ्यर्थी कम बैठेंगे। सोमवार शाम तक प्रदेश के करीब 5 लाख अभ्यर्थी आवेदन कर चुके थे।

आरटेट के ऑन लाइन आवेदन की अंतिम तिथि होने के कारण विभिन्न जिलों में ऑन लाइन आवेदन भरने वाले अभ्यर्थियों की संख्या भी अधिक रही।

बोर्ड की ओर से दोपहर 2 बजे ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन बंद कर दिया गया। इसके बाद आईसीआईसीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा, एसबीआई और बड़ौदा ग्रामीण राजस्थान बैंक की शाखाओं पर चालान जमा कराने वाले अभ्यर्थियों की भीड़ शाम तक रही।

Latest THIRD GRADE News : जोधपुर : ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती: अभ्यर्थी 13 से पहले प्रस्तुत कर सकेंगे मूल दस्तावेज


जोधपुर.तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती की कट ऑफ सूची में शामिल ऐसे अभ्यर्थी, जो 3 व 4 जुलाई को अनुपस्थित रहे। वे अब 13 जुलाई की शाम 6 बजे तक जिला परिषद में अपने मूल दस्तावेज की जांच करवा सकते हैं। इसके बाद 16 जुलाई को जिला स्थापना समिति में चयनित अभ्यर्थियों की सूची का अनुमोदन किया जाएगा।

जिला परिषद के एसीईओ सुरेश नवल ने बताया कि ऐसे अभ्यर्थियों को सात दिन का नोटिस भेज कर 13 जुलाई को अपने दस्तावेज की जांच करवाने को कहा गया था। बहरहाल उन्हें 13 जुलाई का इंतजार करने की जरूरत नहीं है, इससे पहले भी वे दस्तावेज की जांच करवा सकते हैं।

09 July 2012

Latest News : बीएसएनल ने ग्राहकों के लिए लॉन्च की शानदार स्कीम


सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों को जबर्दस्त तोहफा दे दिया है दरअसल केवल 700 रुपए में अनलिमिटे़ड 3जी इस्तेमाल की स्कीम लेकर आई है। इस योजना के तहत पोस्टपेड ग्राहकों को 700 रुपए प्रतिमहीना किराया देना होगा जिसमें वो 6 जीबी तक अनलिमिटेड डेटा इस्तेमाल कर सकेंगे जिसकी स्पीड 3.6 एमपीबीएस होगी जबकि 6 जीबी के बाद भी अनलिमिटे़ड का सुविधा रहेगी लेकिन इसमें स्पीड घटकर 256 केपीबीएस रह जाएगी।

Latest RTET News : RTET : आर टैट परीक्षा में कम नंबर देने पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को नोटिस


जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (आर-टैट) 2011 में द्वितीय स्तर के पेपर में एक केंडिडेट द्वारा 150 प्रश्नों में से 60 प्रश्न सही किए जाने के बावजूद मात्र 47 नंबर दिए जाने को चुनौती देने वाली याचिका की सुनवाई में सचिव माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, समन्वयक राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2011 को नोटिस जारी कर तीन सप्ताह में जवाब तलब किया है।

Latest THIRD GRADE News : Jaipur : Don't mix general & quota lists: HC


Jaipur: Giving relief to general candidates who appeared in the Rajasthan Teachers’ Eligibility Test (RTET) in 2011, Rajasthan high court has ordered not to include the reserved category candidates in the general category in 3rd grade teacher’s recruitment process.
The court has ordered that the candidates who got less than 60% in RTET should not be included in the recruitment in the general candidates’ list.
The court has also issued show cause notices to state’s principal secretary of panchayati raj department and principal secretary education and others in this matter.

Latest THIRD GRADE News : जयपुर : शिक्षक भर्ती: टेट में 60% से कम अंक तो सामान्य वर्ग के पदों पर नहीं होगा चयन


शिक्षक भर्ती: टेट में 60% से कम अंक तो सामान्य वर्ग के पदों पर नहीं होगा चयन

जयपुर.थर्डग्रेड टीचर भर्ती (लेवल वन) में हाईकोर्ट ने सामान्य वर्ग के पदों पर आरक्षित वर्ग के उन अभ्यर्थियों के चयन व नियुक्ति पर रोक लगा दी है, जिनके आरटेट परीक्षा में साठ प्रतिशत से कम अंक थे। अदालत ने प्रमुख शिक्षा सचिव व प्रमुख पंचायत सचिव को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

न्यायाधीश एम.एन.भंडारी ने यह अंतरिम आदेश प्रेरणा जोशी की याचिका पर दिया। इसमें कहा गया है कि थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा के लेवल वन में ऐसे अभ्यर्थियों का चयन सामान्य वर्ग में किया गया जिनके आरटेट में साठ प्रतिशत से कम अंक हैं, जबकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सामान्य वर्ग में आरक्षण का लाभ नहीं दिया जा सकता।

Latest TEACHER News : खाली पड़े हैं शिक्षकों के 6.87 लाख पद


नई दिल्ली । सरकार ने बुधवार को लोकसभा में बताया कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत पिछले 10 साल में शिक्षकों के स्वीकृत पदों में अभी तक छह लाख 87 हजार पद नहीं भरे जा सके हैं। 

मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री डी पुरंदेश्वरी ने अब्दुल रहमान, सुशीला सरोज, पिनाकी मिश्रा, डीबी चंद्र गौडा, उषा वर्मा, कामेश्वर बैठा, कुंवरजीभाई मोहनभाई बावलिया और सीमा उपाध्याय के सवालों के जवाब में कहा कि सर्व शिक्षा अभियान में अतिरिक्त शिक्षकों को नियुक्त करने का प्रावधान है ताकि शिक्षा के अधिकार कानून में निर्धारित शिक्षक-छात्र अनुपात के मानदंडों को पूरा किया जा सके। उन्होंने बताया कि 2001-02 से 2011-12 तक शिक्षकों के 19.14 लाख पद स्वीकृत किए गए थे, जिनमें से 31 दिसंबर, 2011 तक 12.26 लाख पद भरे जा सके हैं। इस तरह शिक्षकों के स्वीकृत पदों में अभी तक छह लाख 87 हजार पद नहीं भरे जा सके हैं। 

Latest RTET 2012 News : उदयपुर : टीचर ट्रेनिंग के नए प्रवेशार्थी आरटेट के पात्र नहीं

उदयपुर। राज्य में दूसरी बार हो रही आरटेट (राजस्थान टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट) में मौजूदा सत्र में टीचर ट्रेनिंग कोर्सेज में एडमिशन लेने वाले नहीं बैठ पाएंगे। 

क्योंकि ऐसे प्रवेशार्थी आरटेट में बैठ भी गए तो भी उन्हें प्रमाण पत्र नहीं मिलेगा, क्योंकि आरटेट का रिजल्ट आने से पहले उनकी ट्रेनिंग पूरी होना जरूरी है। नए प्रवेशार्थियों की कॉलेजों मे प्रवेश प्रकिया जारी है। आरटेट में ऑनलाइन आवेदन सोमवार तक ही हो सकेंगे।

Latest RTET 2012 News : RTET 2012 : आज दोपहर 2 बजे बाद बंद हो जाएंगे ऑनलाइन आवेदन

अजमेर.राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (आरटेट) 2012 के लिए ऑनलाइन आवेदन सोमवार दोपहर 2 बजे बाद बंद हो जाएंगे। रविवार तक प्रदेश भर के करीब 6 लाख अभ्यर्थी आवेदन-पत्र डाउनलोड कर चुके थे। 

06 July 2012

Latest UPTET News : लखनऊ : टीईटी को अर्हताकारी परीक्षा का दर्जा!


लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की मेरिट को ही चयन का आधार बनाने के मायावती सरकार के फैसले को सपा सरकार ने बदलने का फैसला कर लिया है। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) की मंशा पर अमल करते हुए शासन ने टीईटी को राज्य में अर्हताकारी परीक्षा का दर्जा देने की तैयारी कर ली है।

05 July 2012

Latest UPTET News : लखनऊ : टीईटी : धोखाधड़ी से अंक पाने वाले नहीं बनेंगे शिक्षक


लखनऊ (ब्यूरो)। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में धोखाधड़ी कर अंक पाने वाले शिक्षक नहीं बन पाएंगे। रमाबाई नगर की पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर ऐसे अभ्यर्थियों को बाहर किए जाने की तैयारी है। शासन स्तर पर इस संबंध में सहमति बन गई है। टीईटी 2011 के संबंध में कैबिनेट के लिए तैयार प्रस्ताव में इसे स्पष्ट कर दिया गया है। इसके अलावा मई 2012 में आयोजित होने वाली टीईटी अब नवंबर में आयोजित कराई जाएगी। कैबिनेट से इस संबंध में भी मंजूरी ली जाएगी।

Latest THIRD GRADE News : सीकर : 59 आशार्थियों ने कराई दस्तावेजों की जांच, अनुपस्थित को 13 को आखिरी मौका

सीकर.जिला परिषद में बुधवार को ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती की कट ऑफ तक के 59 आशार्थियों के मूल दस्तावेजों की जांच की गई। 

करीब 29 आशार्थी अनुपस्थित रहे। इनमें अनुसूचित जाति श्रेणी के चार, अनुसूचित जनजाति के तीन, ओबीसी के 13, सामान्य के दो, एसबीसी के चार, विशेष शिक्षक श्रेणी, विकलांग व भूतपूर्व सैनिक श्रेणी से एक एक आशार्थी अनुपस्थित रहे।

Latest RTET 2012 News : अजमेर : RTET 2012 को लेकर उलझन में बोर्ड, पहुंचा एनसीटीई की शरण में


अजमेर.राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) की शरण में जाना पड़ा है। बोर्ड के सामने एकाध शिक्षण संस्थाओं ने सवाल खड़े किए हैं उनकी विशेष डिग्री करने वाले अभ्यर्थी दोनों ही लेवल की परीक्षा में बैठने के लिए पात्र हैं। जबकि बोर्ड ने बीएड धारियों को केवल लेवल टू की अध्यापक पात्रता परीक्षा में ही बैठाने का निर्णय किया है।

बोर्ड की ओर से इन दिनों आरटेट 2012 के लिए ऑन लाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। बोर्ड ने आरटेट के दिशा-निर्देशों में स्पष्ट किया है कि लेवल वन अर्थात कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए बीएड धारी अभ्यर्थी पात्र नहीं होंगे। वे केवल लेवल टू की पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करेंगे।

Latest THIRD GRADE News : उदयपुर : दस्तावेजों का सत्यापन, आज से तैयार होगी मेरिट लिस्ट

उदयपुर। थर्ड ग्रेड प्रथम लेवल भर्ती प्रक्रिया के तहत बुधवार को 142 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच की गई। 

वहीं गुरुवार से अभ्यर्थियों की मेरिट तैयार करने के लिए रोल नंबर और इसके बाद श्रेणीवार सूचियां तैयार करने का कार्य शुरू किया जाएगा। जिला परिषद के सीईओ अबरार अहमद ने बताया कि कट ऑफ सूची के अनुसार कुल 994 अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया था। 

Latest GENERAL KNOWLEDGE : क्या आप जानते हैं: ओलम्पिक खेल 2016 में कहां पर आयोजित होंगे?

1. गायन क्षेत्र में 2012का पद्म विभूषण पुरस्कार किसे दिया गया।

- भूपेन हजारिका

2. महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय शांति एवं सद्भावना पुरस्कार 2011 किसे दिया गया।

- दलाईलामा 

3. वर्ष 2012 में अशोक चक्र दिया गया।

- ले. नवदीप सिंह

04 July 2012

Latest GENERAL KNOWLEDGE : जयसमंद : एशिया की सबसे बड़ी कृत्रिम झील



§‹ÎýŠæÙéáè ÚU¢»æ¢ð ×ð¢ ÚU¢»æ ÚUæÁSÍæÙ ¥ÂÙð ÁæÎé§ü â×æðãUÙ âð âñÜæçÙØæ𢠷¤æð âçÎØæð¢ âð ×õÙ çÙ×¢˜æ‡æ Îð ÚUãUæ ãUñÐ ÚUæÁSÍæÙ ·¤è °ðçÌãUæçâ·¤, Öõ»æðçÜ·¤ °ß¢ âæ¢S·¤ëçÌ·¤ ÂëcÆU Öêç× ·ð¤ âæÍ-âæÍ ØãUæ¢ ·ð¤ ç·¤Üð, ×ãUÜ, ÎðßæÜØ, ÀUÌçÚUØæ¢, ÕæßçǸØæ¢ ÁãUæ¢ SÍæÂˆØ °ß¢ ×êçÌü·¤Üæ ·ð¤ ¥çmÌèØ Ù×êÙð ãUñ¢ ßãUè¢ ÂØüÅUÙ ·¤è ¼ëçcÅU âð ÁØâעΠÛæèÜ ©UÎØÂéÚU çÁÜð ×ð¢ çÁÜæ ×éØæÜØ âð Îçÿæ‡æ-Âêßü ·¤è ¥æðÚU   zv ç·¤Üæð×èÅUÚU ÎêÚU ©UÎØÂéÚU âð âÜêÕÚU ×æ»ü ÂÚU çSÍÌ ãUñÐ ¥ÂÙð Âýæ·¤ëçÌ·¤ ÂçÚUßðàæ ¥æñÚU Õæ¢Šæ ·¤è SÍæÂˆØ ·¤Üæ ·¤è ¹êÕâêÚUÌè âð ÁØâ׋ΠÛæèÜ ¥æÁ ÂØüÅU·¤æ𢠷𤠥淤áü‡æ ·¤æ ×ãUˆßÂê‡æü SÍÜ ÕÙ »§ü ãUñÐ
        ©UÎØÂéÚU ·ð¤ ̈·¤æÜèÙ ×ãUæÚUæ‡ææ ÁØçâ¢ãU mæÚUæ v{}| âð v{~v §üSæßè ·ð¤ ×ŠØ vy ãUÁæÚU y®® ×èÅUÚU ܐÕæ§ü °ß¢ ~ ãUÁæÚU {®® ×èÅUÚU ¿õǸæ§ü ×ð¢ çÙç×üÌ ØãU ·¤ëç˜æ× ÛæèÜ °çàæØæ ·¤è âÕâð ÕǸè ×èÆUð ÂæÙè ·¤è ÛæèÜ ×æÙè ÁæÌè ãUñÐ Îæð ÂãUæçǸØæ𢠷ð¤ Õè¿ ×ð¢ ÉUðÕÚU ÎÚUæü (ÛæèÜ) ·¤æð ·¤ëç˜æ× ÛæèÜ ·¤æ SßM¤Â çÎØæ »Øæ ¥æñÚU ×ãUæÚUæ‡ææ ÁØçâ¢ãU ·ð¤ Ùæ× ÂÚU §âð ÁØâעΠ(ÁØâ×éÎý) ·¤ãUæ ÁæÙð Ü»æÐ §â ÛæèÜ ×ð¢ ~ ÙçÎØæ𢠰ߢ ¥æŠææ ÎÁüÙ âð ¥çŠæ·¤ ÙæÜæð¢ âð ÂæÙè ¥æÌæ ÍæÐ ¥Õ Âý×é¹ÌÑ »æð×Ìè ¥æñÚU §â·¤è âãUæØ·¤ ÙçÎØæð¢ ß ·¤éÀU ÙæÜæð¢ âð ÂæÙè ¥æÌæ ãUñÐ

Latest UPTET News : लखनऊ : टीईटी नहीं होगी रद, शिक्षकों की भर्ती शैक्षिक मेरिट से

उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) रद नहीं करेगी। इसे पास करने वाले केवल शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए पात्र होंगे। बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों की भर्ती पूर्व की तरह शैक्षिक मेरिट के आधार पर ही की जाएगी।

हाईकोर्ट का निर्णय आने के बाद प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला जाएगा। भर्ती के लिए जिले स्तर पर ही आवेदन लिए जाएंगे। बेसिक शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंजूरी दे दी है। इसके लिए बेसिक शिक्षा नियमावली को संशोधित करने के लिए कैबिनेट का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है और इसे शीघ्र ही मंजूरी दिलाने की तैयारी है।

03 July 2012

Latest ARTICLE : What is Service Tax and Current Rate of Service Tax in India

When we use any service be it a phone bill payment or Hire a room in a hotel we have to pay out little more than the actual rates charged. Ever wondered why? The reason is very meek, we are made to pay service tax over and above the usual charge but the bigger question is What is Service Tax, why do we have to pay Service Tax when the tax is applicable on the company providing the service and what is the Service Tax Rate. If this question bothers you, find answers below.

What is Service Tax?

Service Tax is a tax which is payable on services provided by the service provider. Just like Excise duty is payable on goods which are manufactured, similarly Service Tax is payable on Services provided.

This Tax is payable by the provider of Service to the Govt. of India. However, the Service Provider can collect this Service Tax from the Consumer of Service (also referred to as Recipient of Service) and deposit the same with the Govt.

Latest RTET 2012 News : सीकर : आरटेट : बिना स्वीकृति के एसके कॉलेज ने जमा कर लिए आवेदन पत्र

सीकर.आरटेट के ऑनलाइन किए जा रहे आवेदनों के बीच एसके कॉलेज प्रशासन ने बिना स्वीकृति के कॉलेज में संग्रहण केंद्र बनाकर आवेदन पत्र जमा करना शुरू कर दिया।

संग्रहण केंद्र माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से बनाए जाने की सूचना के बाद सोमवार को कॉलेज प्रशासन ने आनन फानन में आवेदन पत्र जमा करने बंद कर दिए हैं। सोमवार को कई विद्यार्थी पहुंचे लेकिन उन्हें यही कहा गया कि कुछ दिन आवेदन पत्र जमा नहीं होंगे। अभी बोर्ड से दिशा निर्देश आने हैं। यदि एसके कॉलेज को संग्रहण केंद्र नहीं बनाया जाता है तो जमा हुए आवेदन पत्र दूसरे केंद्र पर भेजने पड़ेंगे।

Latest THIRD GRADE News : अजमेर : शिक्षक भर्ती में कम हुए महिलाओं के 74 पद

अजमेर. प्रदेश के स्कूलों में विज्ञान विषय के द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में 74 शिक्षिकाएं कम भर्ती होंगे। ये सभी अभ्यर्थी सामान्य महिला वर्ग के हैं। यह खुलासा सूचना के अधिकार के तहत राजस्थान लोक सेवा आयोग से मांगी गई जानकारी में हुआ।

माध्यमिक शिक्षा विभाग के वर्गीकरण को इसका जिम्मेदार बताया जा रहा है। विभाग ने आयोग के माध्यम से द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में विज्ञान विषय के करीब 2 हजार पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे। इनमें सामान्य महिलाओं के पदों की संख्या 299 थी। लेकिन आयोग ने इस विषय का परिणाम घोषित किया तो सामान्य महिला वर्ग के 225 पदों के लिए अभ्यर्थियों को पात्र घोषित किया गया।

ShareThis