31 January 2012

Latest CTET News : CTET(Central Teacher Eligibility Test) Solved Paper- II (Upper Primary Level) , Exam held on 29 January 2012 Question Paper -II (Child Development)

CTET(Central Teacher Eligibility Test) Solved Paper- II (Upper Primary Level) ,
 Exam held on 29  January 2012 Question Paper -II (Child Development)


1 When a teacher involves a visually challenge learner in group activities with the other learners of the class, she is
(1) acting according to the spirit of inclusive education (Answer)
(2) helping all the learners to develop sympathy towards the visually challenged learner
(3) likely to increase the stress on the visually challenged learner
(4) creating barriers to learning for the class


Latest CTET News : CTET (Central Teacher Eligibility Test )-2012 held on 29 January 2012 Solved Question Paper - II (Mathematics)

CTET (Central Teacher Eligibility Test )-2012 held on  29 January 2012 Solved Question Paper - (Mathematics)


31 Rizul is a kinesthetic learner. His teacher Mr. Neha understood his style of learning. Which of the following strategies should she chose to clear his concept of multiplication?
(1) Counting the points of intersection on criss-cross lines (answer)


(2) Forcing him to memorize all tables
(3) Use strings and beads of two different colours to get the multiples of 2,3, etc.

(4) Skip counting



Latest CTET News : CTET 29 January 2012 (29.01.12) Solved Question Paper (Environmental Studies)

CTET 29 January 2012 (29.01.12) Solved Question Paper
(Environmental Studies)

61 Samir of Class V usually does not submit his assignments to the EVS teacher in time. The  best corrective measure could be to(1) bring it to the notice of the Principal
(2) stop him from going to the games cl
(3) find out the reasons for irregularity and counsel Samir
(4) write a note to parents about his irregularity


Latest CTET News : CTET January 2012 Question Paper I (Solved) Child Development

CTET January 2012 Question Paper- I (Solved)
Child Development

1 When a child ‘fails’, it means -(1) the child has not memorized the answers properly
(2) the child should have taken private tuition
(3) the system has failed (Answer)
(4) the child is not fit for studies

2 The emphasis from teaching to learning can be shifted by
(1) adopting child-centered (Answer)

(2) encouraging rote learning
(3) adopting frontal teaching
(4) focusing on examination results

3 The most effective method to teach the concept of germi
(1) to make the students plant seeds and observe stages of germination (Answer)
(2) to draw pictures on the black
(3) to show pictures of seed growth
(4) to give detailed explanations

Latest News : मेरठ : नौकरी फार्म 500 का, विधायकी का आवेदन फ्री में

मेरठ : शिक्षक बनने के लिए राज्य स्तरीय टीईटी परीक्षा व पुलिस भर्ती में पढ़े लिखे बेरोजगारों ने प्रति फार्म 500 रूपये खर्च किए। लिपिक से लेकर चपरासी की भर्ती पर भी उन्होंने इतना ही पैसा खर्च किया, पर उप्र विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए दावेदारों को फार्म फ्री में मिल रहा है। अभी तक मेरठ की सात विस क्षेत्रों के लिए 100 से अधिक दावेदार यह फार्म प्राप्त कर चुके हैं।

हर प्रतियोगी परीक्षा के लिए शैक्षणिक योग्यता, उम्र, अनुभव अनिवार्य होता है पर विस चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी की आयु के अलावा कोई अनिवार्यता नही है। न्यूनतम आयु 25 साल है पर अधिकतम का कोई पैमाना नहीं है। शैक्षणिक योग्यता या अनुभव चुनाव लड़ने के लिए जरूरी नही है।

Latest UPTET News : आगरा : टीईटी: परिजनों को नहीं मिले प्रमाणपत्र

आगरा : शिक्षक पात्रता परीक्षा में पास हुए बेटे, बेटी या बहू के प्रमाणपत्र परिजनों को नहीं मिल रहे। शासन की सख्ती से सोमवार को सैकड़ों परिजनों को निराश होकर लौटना पड़ा।

Latest UPTET News : सहारनपुर : टीईटी के प्रमाण-पत्र नहीं मिलने से कर्मियों को बंधक बनाया

सहारनपुर : टीईटी अभ्यर्थियों ने प्रमाण-पत्र नहीं मिलने से नाराज होकर कर्मचारियों को बंधक बनाकर हंगामा किया। पुलिस फोर्स ने वहां पहुंचकर भीड़ को बमुश्किल काबू किया। जेडी आफिस ने बाद में साफ किया कि प्रमाण-पत्र वितरण की अंतिम तिथि अभी तय नहीं है। कार्य दिवसों में इनका वितरण जारी रहेगा

Latest UPTET News : इलाहाबाद : टीईटी की मेरिट के आधार पर जल्द हो शिक्षक भर्ती

इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा ( टीईटी) सफल अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। टीईटी उत्तीर्ण एकता संघर्ष मोर्चा के बैनर तले अभ्यर्थियों ने सरकार पर सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया जानबूझकर लटकाने का आरोप लगाया और सरकार के खिलाफ विधानसभा चुनाव में प्रचार करने की घोषणा की।

30 January 2012

Latest RPSC News : जयपुर : 41 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया फरवरी से

परीक्षा मार्च में संभव
जयपुर : प्रदेश में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 41 हजार पदों की भर्ती प्रक्रिया अगले माह के अंत तक शुरू होगी। शिक्षा विभाग ने इन पदों का जिलेवार रोस्टर तैयार कर लिया है। प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों के लिए अलग-अलग काडर तैयार किया गया है।

Latest CTET News : कानपुर : सीटीईटी में बैठे 36,000 अंदाज से दिए खूब जवाब

कानपुर : सेंट्रल टीचर एलिजबिल्टी टेस्ट (सीटीईटी) में शामिल परीक्षार्थी सवालों के जवाब में काफी देर उलझे रहे। जब परीक्षा का समय समाप्त होता दिखा तो माइनस मार्किग न होने से अंदाज से खूब गोले काले किये।

Latest CTET News : इलाहाबाद : पर्चा पढ़ने में ही बीत गया समय

इलाहाबाद : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा रविवार को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) शहर के 48परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई। प्रदेश में दूसरी बार हो रही इस परीक्षा में ज्यादातर अभ्यर्थियों का समय पेपर पढ़ने में ही बीत गया। 50 पेज से अधिक की बुकलेट को पढ़ने में ही अभ्यर्थियों के पसीने छूट गए।परीक्षा केंद्र से बाहर निकल रहे ज्यादातर परीक्षार्थियों के चेहरे की हवाइयां उड़ी हुई थीं।

Latest CTET News : गाजियाबाद : सीटीईटी परीक्षा : कई केंद्रों पर हुआ हंगामा

गाजियाबाद/साहिबाबाद : केंद्रीय विद्यालयों और सीबीएसई स्कूलों में शिक्षक बनने की राह खोलने वाली सेंट्रल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) रविवार को जिले के 30 परीक्षा केंद्रों आयोजित हुआ। कई केंद्रों पर स्टूडेंट्स ने अव्यवस्था का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।

Latest CTET News : आगरा : सीटीईटी में 4500 परीक्षार्थी अनुपस्थित

आगरा : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) में विभिन्न जिलों के 4500 से ज्यादा परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। रविवार को 33 स्कूलों में हुई इस परीक्षा में करीब 20 हजार परीक्षार्थी बैठे। कुछ केंद्रों को छोड़कर बाकी स्थानों पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा का संचालन हुआ। सीटीईटी परीक्षा को लेकर युवाओं की भीड़ शनिवार शाम से ही जुटने लगी थी। कोई होटल में रुका तो कोई बस अड्डे और रेलवे स्टेशनों पर। सुबह पहली पाली की परीक्षा 10 बजे शुरू हुई। डेढ़ घंटे की इस परीक्षा में काफी आसान सवाल पूछे गए थे।

Latest News : हैदराबाद : नहीं बजा सकते मंदिर में घंटा !

आँध्रप्रदेश सरकार की साम्प्रदायिकता का एक अजीब और दुखद उदाहरण सामने आया है | 

29 January 2012

Latest UPTET News : आगरा : सादा कागज पर मिल रहे टीईटी प्रमाणपत्र


आगरा : शासन ने खुद ही शिक्षकों की भर्ती में फर्जीवाड़े की बुनियाद रख दी है। ए 4 साइज के सादे कागज पर टीईटी के प्रमाणपत्र छपवाए गए हैं। उन पर न तो उ.प्र. माध्यमिक शिक्षा परिषद का कोई मोनोग्राम है और न ही मुहर।

Latest UPTET News : गोंडा : पात्रता परीक्षा पास करने पर ही मिले नेताओं को टिकट


अध्यापक पात्रता परीक्षा टीईटी की तरह नेताओं के सामने लीडर पात्रता परीक्षा (एलईटी) होनी चाहिए।

गोंडा : विधानसभा चुनाव के लिए मतदान का दिन जैसे-जैसे करीब आ रहा है मतदाताओं के तेवर भी तल्ख होते जा रहे हैं। ऐसे में अबकी बार मतदाताओं ने भी नेताओं को परखने के लिए कमर कस ली है। प्रोफेशनल क्षेत्रों में तैयारियां कर रहे युवाओं ने कहा कि उन्हें रोजगार के लिए कठिन परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है, तो फिर नेताओं की भी परीक्षा होनी चाहिए। नेताओं के लिए लीडर ऐजिबिलिटी टेस्ट (एलईटी) होना चाहिए, इसमें उत्तीर्ण नेताओं को ही चुनाव में उतरने का मौका मिलना चाहिए, तभी बेरोजगारों को रोजगार और समस्याओं का निराकरण होगा। 

Latest UPTET News : फर्रुखाबाद : एडी ने बीएसए से मांगा जवाब


फर्रुखाबाद : जांच में फर्जी पाए जाने के बाद भी बेसिक शिक्षा विभाग शिक्षकों का वेतन निकलता रहा। मामले में बीएसए ने भी कोई कार्रवाई नहीं की । एडी बेसिक ने बीएसए से नाराजगी जाहिर कर एक पखवारे के अंदर जवाब मांगा है। एडी बेसिक के पत्र से बेसिक शिक्षा विभाग में खलबली मची है।बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों की भर्ती का फजीवाड़ा शिक्षा माफियाओं के सहयोग से चल रहा है। शिकायत के बाद तीन शिक्षक जांच में फर्जी सामने आए है। वहीं सूची में सात शिक्षक अभी और है जिन्होंने नौकरी हासिल करने के लिए फर्जीवाड़ा किया है।

28 January 2012

Latest UPTET News : सहारनपुर : टीईटी प्रमाणपत्र को जेडी आफिस पर उमड़ा हुजूम


सहारनपुर : टीईटी के प्रमाणपत्र लेने के लिए संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय में अभ्यर्थियों का भारी हुजूम उमड़ा। प्रमाणपत्र वितरण के लिए छह काउंटर बनाए गए थे। शाम तक 450 प्रमाणपत्रों का वितरण हो चुका था।
माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 13 नवंबर को मंडल मुख्यालय(सहारनपुर) पर कराई गई टीईटी परीक्षा में 38 हजार से अधिक अभ्यर्थी पंजीकृत थे इनमें से करीब 95 फीसदी परीक्षा में शामिल हुए थे।

Latest UPTET News : बदायूं : बीएसए ने शिक्षक को किया निलंबित


टीईटी के पेपर आउट कराने का मामला


रमाबाई नगर के पुलिस अधीक्षक ने बीएसए को भेजा था कार्रवाई को पत्र
जनवरी माह में थाना अकबर पुलिस ने किया था गिरफ्तार
जालसाजी और भ्रष्टाचार समेत कई धाराओं में हैं मामले दर्ज
गिरोह से अन्य शिक्षा माफियाओं के भी जुड़े हैं तार, हड़कंप

बदायूं : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2011 के पेपर आउट कराने की योजना बनाने वाले गिरोह में पकडे़ गए बदायूं के एक शिक्षक को पुलिस अधीक्षक रमाबाई नगर की रिपोर्ट के आधार पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया है।

Latest UPTET News : लखनऊ : बिना कारण लौटाए जा रहे टीईटी फार्म


लखनऊ : प्रदेश में पहली बार कराए जा रहे शिक्षक पात्रता परीक्षा के अभ्यर्थियों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आवेदन प्रक्रिया एवं परीक्षा के बाद अब भर्ती में भी अभ्यर्थी जलालत झेल रहे हैं। अदालत से लेकर शिक्षा विभाग तक दौड़ लगाने के बाद किसी तरह भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हुयी तो अब अभ्यर्थियों के फार्म ही डायट से लौटाए जा रहे हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि विलंब से फार्म आने के कारण वापस किए गए हैं। वहीं अभ्यर्थियों का कहना है कि स्पीड पोस्ट पहुंचने के लिए तीन दिन का मानक समय निर्धारित है ऐसे में एक सप्ताह में आवेदन न पहुंचना प्रक्रिया पर सवाल खड़ा करता है। 

Latest UPTET News : इलाहाबाद हाई कोर्ट : दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से बी एड करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन करने की अस्थाई अनुमति


This is an UNCERTIFIED copy for information/reference. For authentic copy please refer to certified copy only.

HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD 
?Court No. - 7 

Case :- WRIT - A No. - 74411 of 2011 

Petitioner :- Suraj Kumar Tiwari & Others 
Respondent :- State Of U.P. & Others 
Petitioner Counsel :- Arun Kumar Mishra 
Respondent Counsel :- C.S.C.,Ajit Kr. Singh,C.N. Tripathi,R.A. Akhtar

Latest UPTET News : इलाहाबाद हाई कोर्ट : भाई की जगह टी ई टी परीक्षा देने के मामले में क्रिमिनल केस


This is an UNCERTIFIED copy for information/reference. For authentic copy please refer to certified copy only.

HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD 
?Court No. - 51 

Case :- CRIMINAL MISC. BAIL APPLICATION No. - 662 of 2012 

Petitioner :- Ashok Pratap Singh 
Respondent :- State Of U.P. 
Petitioner Counsel :- I.K. Chaturvedi 
Respondent Counsel :- Govt. Advocate

Latest UPTET News : इलाहाबाद हाई कोर्ट : अध्यापक नियुक्ति में नया विवाद


This is an UNCERTIFIED copy for information/reference. For authentic copy please refer to certified copy only.

HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

?Court No. - 2

Case :- WRIT - A No. - 54362 of 2011

Petitioner :- Indrasan Singh
Respondent :- State Of U.P. And Others
Petitioner Counsel :- R.P.Dubey,Manoj Kumar Singh
Respondent Counsel :- C.S.C.,V.K.Kushwaha

Latest UPTET News : इलाहाबाद हाई कोर्ट : उर्दू अध्यापकों की नियुक्ति पर विवाद


Main Point of Case:-

On the said date whoever is posted as Principal Secretary / Secretary Basic Education, Government of U.P., Director, Basic Education and the Director, State Council for Education, Research and Training U.P. shall remain present before this Court along with their respective parawise response to the averments contained in the affidavit filed in support of the contempt application the other affidavits filed by the applicant and also the observations made in this order. 
See Case Details -

Latest UPTET News : मेरठ : दो फरवरी तक मिलेंगे टीईटी प्रमाण पत्र


मेरठ : उत्तर प्रदेश राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के प्रमाण पत्र जीआईसी मेरठ से अब दो फरवरी तक बांटे जाएंगे। अभ्यर्थियों की भीड़ को देखते हुए यह तिथि आगे बढ़ाई गई है।

Latest UPTET News : आगरा : टीईटी: प्रमाणपत्रों के लिए जुटी भीड़


आगरा: शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) के सफल उम्मीदवारों को प्रमाणपत्रों का वितरण शुरू हो गया। राजकीय इंटर कॉलेज पंचकुइयां में 20 काउंटर बनाकर प्रमाणपत्र बंटवाए गए। पहले दिन ही युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इसके चलते पुलिस बल की व्यवस्था करनी पड़ी। कई उम्मीदवार बिना प्रवेश पत्र और परिचय पत्र के पहुंचे तो उन्हें लौटा दिया गया।

27 January 2012

Latest News : पद्म श्री अवार्ड 2012

पद्म विभूषण 1. इब्राहिम अल्काजी,कला
2. यू. के. शिवरमन,कला
3. जोहरा सहगल,कला
4. डॉ. वाई वेनुगोपाल रेड्डी,सार्वजनिक क्षेत्र
5. डॉ. वेंकटरामन रामकृष्णन,साइंस ऐंड इंजीनियरिंग
6. डॉ. प्रताप चंद रेड्डी,टेड ऐंड इंडस्ट्री

Latest News : देवास-एंट्रिक्स सौदे से खुली वैज्ञानिकों की रार, प्रतिबंध से भड़के इसरो के पूर्व अध्यक्ष

देवास-एंट्रिक्स सौदे से खुली वैज्ञानिकों की रार
नई दिल्ली : देवास-एंट्रिक्स सौदे की पड़ताल ने देश के शीर्ष वैज्ञानिकों की भी राजनीतिक खींचतान को बेपर्दा कर दिया है। इस विवादास्पद करार में भूमिका को लेकर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के पूर्व प्रमुख जी. माधवन नायर और तीन अन्य अंतरिक्ष वैज्ञानिकों पर भविष्य में कोई सरकारी पदभार ग्रहण पर रोक के बाद झगड़ा खुल कर सामने आ गया है।

Latest UPTET News : इलाहाबाद हाई कोर्ट का निर्णय : टी ई टी परीक्षा आवश्यक या नहीं

This is an UNCERTIFIED copy for information/reference. For authentic copy please refer to certified copy only
See Case Details :-
HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

Chief Justice's Court

Case :- SPECIAL APPEAL No. - 2366 of 2011

Petitioner :- Prabhakar Singh And Others

Respondent :- State Of U.P. And Others

Petitioner Counsel :- Siddharth Khare, Ashok Khare

Respondent Counsel :- C.S.C., R.A. Akhtar

Hon'ble Syed Rafat Alam, Chief Justice
Hon'ble Ran Vijai Singh, J.

Latest UPTET News : लखनऊ : यू पी टी ई टी के विभिन्न केस इलाहाबाद हाई कोर्ट लखनऊ बेंच

HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD, LUCKNOW BENCH ?
Court No. - 5

Case :- MISC. SINGLE No. - 6694 of 2009

Petitioner :- Jyoti Verma
Respondent :- State Of U.P.Thorugh The Secy. Basic Education Deptt. Lko.
Petitioner Counsel :- Sanjay Misra
Respondent Counsel :- C.S.C.,D.R.Misra

Hon'ble Ritu Raj Awasthi,J.

Latest UPTET News : इलाहाबाद हाई कोर्ट : टी ई टी याचिका पर सुनवाई नहीं

इलाहाबाद : टीईटी अभ्यर्थियों द्वारा दाखिल विशेष अपील पर बुधवार को समयाभाव के कारण सुनवाई नहीं हो सकी। याचिका पर अब अगले सप्ताह सुनवाई की संभावना है।

Latest UPTET News : लखनऊ : टीईटी प्रमाण पत्रों का वितरण 6 से

लखनऊ : अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के सफल अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र वितरण की तिथि में परिवर्तन किया गया है। सभी प्रमाण पत्र छह फरवरी से उपलब्ध कराए जाएंगे। इससे पहले वितरण प्रक्रिया को 27 जनवरी से शुरू किए जाने की घोषणा की गई थी।

Latest News : आगरा : अब रोजगार कार्यालय में ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन

आगरा : बेरोजगारों को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय नई सुविधा देने जा रहा है। पंजीकरण कराने के लिए अब उनको रोजगार दफ्तर के चक्कर नहीं काटने होंगे। वे ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसी रजिस्ट्रेशन आइडी में उनको कंपनियों द्वारा नौकरियों की जानकारी दी जाएगी। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में वर्तमान मेंकरीब 63 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। इसमें करीब 18 हजार युवतियां हैं।

Latest UPTET News : मेरठ : टीइटी प्रमाण पत्र के लिए उमड़ी भीड़

आज नहीं मिलेंगे प्रमाण पत्र

पिता और पति को भी मिलेंगे महिलाओं के प्रमाण पत्र 

प्रमाण-पत्र वितरण में महिलाओं को राहत देते हुए छूट दी गई है। इसमें यदि पति अपनी पत्‍‌नी का प्रमाणपत्र लेना चाहता है तो उसे पत्‍‌नी से एक एप्लीकेशन लिखवानी होगा। इसमें वह इसकी अनुमति देगी कि उसका प्रमाण पत्र उन्हें जारी कर दिया जाए। इसी तरह अविवाहित बेटी का प्रमाण पत्र उसके पिता को दिया जा सकेगा।

Latest UPTET News : लखनऊ : अब नियुक्तियों पर होगी पैनी नजर

लखनऊ : फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे नौकरी पाने वालों पर नकेल लगाने के लिए शासन ने कमर कस ली है। प्रमाण पत्रों की जांच में जोर जुगाड़ कर बच निकलना अब आसान नहीं होगा। शासन ने प्रदेश के सभी छात्रों का ब्योरा वेबसाइट पर डालने का निर्देश समस्त विश्वविद्यालयों को दिया है। नियुक्तियों के समय अभ्यर्थियों के अंकपत्र व प्रमाणपत्रों का सत्यापन आसानी से कराया जा सकेगा। सारा डाटा वेबसाइट पर होने से पारदर्शिता रहेगी और गड़बड़ी की संभावना पर विराम लग जाएगा।

Latest UPTET News : इलाहाबाद : बेरोजगार संघ ने सौंपा ज्ञापन

इलाहाबाद : बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी व उर्दू बीटीसी बेरोजगार संघ के तत्वाधान में मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। इसमें प्रशिक्षण उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की नियुक्ति की मांग की गई है

Latest UPTET News : इलाहाबाद : दो दिन में बांटे गए सात हजार टीईटी सर्टिफिकेट

अभ्यर्थियों को अपने साथ स्नातक के अंकपत्र अथवा प्रमाण पत्र की मूल कॉपी व टीईटी का प्रवेश पत्र लाने को कहा गया।
इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा नवंबर में ली गई शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट बांटे जाने का काम शुरू कर दिया गया है। दूसरे दिन लगभग चार हजार टीईटी सर्टिफिकेट बांटे गए। पहले दिन तीन हजार सर्टिफिकेट बांटे गए थे। 26 जनवरी को अवकाश पर सर्टिफिकेट नहीं बांटे जाएंगे।

26 January 2012

Latest CTET News : नई दिल्ली : मणिपुर, पंजाब और उत्तराखण्ड में 5 मई (शनिवार) तक सी टी ई टी परीक्षा स्थगित


Central Teacher Eligibility Test- JAN 2012 

Election Commission of India has advised CBSE that the Central Teacher Eligibility Test – JAN 2012 scheduled to be held on 29/01/2012 in the states of Manipur, Punjab and Uttarakhand may to be postponed on account of General Election for Legislative Assemblies in these states.

Latest UPTET News : मैनपुरी : टीईटी: आवेदन पत्र वापस आने पर अभ्यर्थियों में आक्रोश


मैनपुरी : शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिये आवेदन करने वाले आवेदकों के आवेदन पत्र अपने नियत स्थान पर पहुंचने से पहले ही डाक विभाग द्वारा अभ्यर्थियों को लौटा दिये गये। इसे डाक विभाग का कारनामा कहें या कुछ और जो अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। टीईटी आवेदक अब न्यायालय की शरण लेने का मन बना रहे हैं। जिसके चलते विगत दिवस नगर के लोहिया पार्क के प्रांगण में आवेदकों ने बैठक कर निर्णय लिया कि वह अपने साथ हुई नाइंसाफी के लिये न्यायालय का दरवाजा खटखटायेंगे।

25 January 2012

Latest RPSC News : अजमेर : जन संपर्क अधिकारी एवं अन्य पदों पर भर्ती के लिए संयुक्त विज्ञापन

अजमेर : राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा निम्न लिखित पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र भरे जा रहे हैं |

विज्ञापन संख्या : १२/ संयुक्त विज्ञापन/भर्ती/२०११-१२                          दिनांक : २०.०१.२०१२ 

Latest UPTET News : मुरादाबाद : टीईटी मार्क्सशीट को लेकर जीआईसी में हंगामा


मुरादाबाद : शिक्षक योग्यता परीक्षा में बैठने वाले छात्रों की मार्क्सशीटों का वितरण किया जा रहा है। महानगर में सोमवार से कई सेंटरों पर इनका वितरण किया जा रहा है। राजकीय इंटर कालेज में मंगलवार को मार्क्सशीट मिलने में देरी होने पर कुछ लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। ये वे लोग थे जिन्हें सोमवार को अंक तालिका नहीं मिल पाई थी। साथ ही जिन्होंने दूसरी भाषा में उर्दू का विकल्प भरा था उनकी मार्क्सशीट नहीं आई थी।राजकीय इंटर कालेज में टीईटी मार्क्सशीट का वितरण चल रहा है। इन्हें जिले वार वितरित कराया जा रहा है। सोमवार को अमरोहा के अभ्यर्थियों को मार्क्सशीट दी गई थीं। बड़ी संख्या में लोगों को अंक तालिका नहीं मिल पाने के कारण बैरंग लौटना पड़ा था। मंगलवार को वे लोग फिर से आए थे। लेकिन उनका क्रम नहीं होने के कारण मना कर दिया गया। इस पर उन्होंनें हंगामा करना शुरू कर दिया।

Latest UPTET News : मेरठ : आज मिलेंगे टीईटी के प्रमाण पत्र

मेरठ :  टीईटी के प्रमाण-पत्रों का वितरण मंगलवार से जीआईसी मेरठ में शुरू होगा। प्रमाण पत्र 24 से 30 जनवरी तक मिलेंगे। समय सुबह दस बजे से तीन बजे का रखा गया है। पहले प्राथमिक स्तर वाले प्रमाण पत्रों का वितरण होगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र लेने के लिए फोटो के साथ टीईटी परीक्षा 2011 का प्रवेश पत्र साथ लाना होगा। प्रमाण पत्र के वितरण के लिए कालेज में 14 काउंटर बनाए गए हैं।

Latest UPTET News : वाराणसी : टीईटी अंकपत्र का वितरण 21 फरवरी से

वाराणसी : शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के अंकपत्रों का वितरण संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय से 21 फरवरी से किया जाएगा। अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र के लिए प्रवेश पत्र की मूल प्रति एवं फोटो पहचान पत्र भी लाना अनिवार्य होगा। यह जानकारी संयुक्त शिक्षा निदेशक अखिलेश पांडेय ने दी।

Latest UPTET News : सीतापुर : अब देर से नहीं पहुंचेगी स्पीड पोस्ट


सीतापुर :  अड़तालिस घंटे में पहुंचने वाली स्पीड पोस्ट सेवा एक सप्ताह में पहुंच रही थी। जिसके कारण प्रतियोगी फार्म समय से न पहुंच पाने से कई प्रतियोगी परीक्षा से वंचित रह जाते थे। स्पीड पोस्ट में देरी के कारण एक प्रतियोगी परीक्षा से वंचित रह गया था। प्रतियोगी ने उपभोक्ता फोरम में याचिका दाखिल करके हर्जाने की मांग की थी। याचिका पर सुनवाई करते हुए उपभोक्ता फोरम ने डाक विभाग पर पच्चीस हजार रुपये का जुर्माना लगाया था। लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा। क्योंकि स्पीड पोस्ट सेवा लखीमपुर में खुल जाने से अड़तालिस घंटे के अंदर ही स्पीड पोस्ट पहुंच जाएगी। 

24 January 2012

Latest ARTICLES : यूपी का चुनावी दंगल : चुनौतियाँ और संभावनाएं

उत्तर प्रदेश में चुनावी दंगल ,राहुल -अखिलेश का युवा नेतृत्व ,चुनौतियाँ और संभावनाएं     :  

 उत्तर प्रदेश की चुनावी राजनीति का पारा दिन प्रति दिन तेज़ी से बढ़ता ही जा रहा है | विधान सभा के आम चुनावो में हर हाल में चुनाव जीतने की ललक में राजनीतिक दलों ने तमाम स्वार्थी ,दल बदलुओं ,सिद्धांत हीन व आपराधिक प्रवृति के लोगो को बगलगीर करने में ,गले लगाने में तनिक भी परहेज़ नहीं किया है | निश्चित रूप से प्रत्येक चुनाव प्रत्याशी व राजनीतिक दलों के लिए जीत हासिल करने के दृष्टिकोण से महत्व पूर्ण होता है |

Latest IMAGES : ‘बिटिया की चिठिया’

 

ShareThis