12 April 2012

Latest UPTET News : लखनऊ : टीईटी पर शासन की सधी चाल

लखनऊ : मुख्य सचिव जावेद उस्मानी की अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय समिति ने बुधवार को अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) और उससे जुड़ी 72,825 शिक्षकों की भर्ती से संबंधित पहलुओं पर प्रारंभिक चर्चा की। मुख्य सचिव ने समिति के सदस्यों से टीईटी और शिक्षक भर्ती प्रक्रिया से जुड़े नियम कायदे और इनमें बरती गईं विसंगतियों की जानकारी हासिल की। 

Latest UPTET News : लखनऊ : टीईटी निरस्त करने पर नहीं बनी सहमति

लखनऊ। मुख्य सचिव जावेद उस्मानी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई हाई पावर कमेटी की बैठक में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2011 को निरस्त किया जाने पर निर्णय नहीं हो सका बैठक में यह तय किया गया कि रमाबाई नगर पुलिस को जांच के लिए टीईटी से संबंधित जो भी दस्तावेज की जरूरत हो, उसे उपलब्ध करा दिया जाएमुख्य सचिव इस संबंध में फिर 18 अप्रैल को बैठक करेंगे। बताया जाता है कि इस संबंध में रमाबाई नगर पुलिस की जांच रिपोर्ट को यदि आधार माना गया तो टीईटी को निरस्त करने की संस्तुति की जा सकती है।

Latest ARTICLE : शिक्षक भर्ती की नई प्रकिया के प्रति उभरता असंतोष ! – डॉ. भरत मिश्र प्राची

शिक्षक भर्ती की नई प्रकिया के प्रति उभरता असंतोष ! – डॉ. भरत मिश्र प्राची

राजस्थान प्रदेश में तृतीय श्रेणी शिक्षक पद पर जिला परिषद के माध्यम से भर्ती कराने के सरकारी निर्णय के विरुद्ध में प्रदेश का बेरोजगार युवा वर्ग सड़क पर उतर आया है। जिला परिषद द्वारा भर्ती प्रक्रिया पर निष्पक्षता को लेकर उसके मन में कहीं न कहीं संदेह जरूर समाया है तभी वह इस भर्ती प्रक्रिया को राजस्थान लोक सेवा आयोग अर्थत आरपीएससी से कराने की मांग कर रहा है। इस तरह की मांग के पीछे जिला परिषद द्वारा आयोजित परीक्षा में अविश्वसनीयता का उभरता प्रश्न साफ – साफ नजर आ रहा है जहां उसे जिला परिषद की व्यवस्था प्रणाली पर विश्वास नहीं है। ऐसा माना जा रहा है कि जिला परिषद पर जन नेताओं का वर्चस्व सीधे तौर पर है, जहां वे अपने प्रभाव से अपने चहेतों को भर्ती कराने में सफल हो जायेंगे। जहां भर्ती प्रक्रिया में  लेनदेन का व्यापार भी तेजी से चलेगा, जिसे रोक पाना किसी के बुते की बात नहीं। इस तरह की व्यवस्था में राजनीति भी समा जाती है जो निष्पक्षता के मार्ग में अवरोध बनती है।  आयोग द्वारा संचालित व्यवस्था में इस तरह के परिवेश की कम गुंजाईश रहती है। इसी कारण आजकल आयोग द्वारा ली गई परीक्षा के बाद साक्षातकार प्रक्रिया को भी धीरे – धीरे हटाकर परीक्षा में आये अंक की बरिष्ठ सूची के आधार पर ही भर्ती की जा रही है। इस तरह की व्यवस्था प्रक्रिया को निष्पक्ष बनाये जाने की दिशा में सकरात्मक कदम माना जा रहा है। जहां योग्यता को कुठित नहीं होना पडे 

Latest THIRD GRADE News : जयपुर : थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती को लेकर मंत्री-विधायक अपनी ही सरकार के खिलाफ!

जयपुर. तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती को आरपीएससी से कराने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ उसके ही मंत्री और कांग्रेस विधायकों ने भी मोर्चा खोल दिया है। विपक्षी सदस्यों ने भी भाजपा विधायक दल के उपनेता घनश्याम तिवाड़ी की अगुवाई में इस मांग को उठाया। सूरजगढ़ से कांग्रेस विधायक श्रवण कुमार ने इस मुद्दे को लेकर मंगलवार को विधानसभा में अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया। 

चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा, आयोजना (श्रमशक्ति) राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा और कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने भी सदन में खड़े होकर शिक्षक भर्ती की परीक्षा आरपीएससी के मार्फत कराने तथा एक ही मेरिट बनाने की मांग कर दी। राजेंद्र गुढ़ा ने तो यहां तक कह दिया कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो क्षेत्र के किसी विधायक के फिर से जीतकर आने की संभावना नहीं रहेगी। 

Latest THIRD GRADE News : जोधपुर : तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी

जोधपुर। पंचायती राज विभाग की तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार को पूरी हो गई। राज्य में 11 लाख 93 हजार 982 युवाओं ने आवेदन कर शिक्षक बनने की चाहत दिखाई है। जोधपुर जिले में 48,056 ऑनलाइन आवेदन भरे गए।

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने में जयपुर जिला सबसे आगे रहा। यहां 2 लाख 31 ऑनलाइन आवेदन भरे गए। शिक्षक भर्ती के लिए राज्य में सबसे कम आवेदन जैसलमेर जिले से मात्र 2 हजार 924 भरे गए। 

Latest THIRD GRADE News : विस में गूंजा शिक्षक भर्ती का मामला

मांग:- मारवाड़ क्षेत्र के विधायकों ने जिला परिषदों के जरिए ही भर्ती होने की मांग की तो शेखावाटी और जयपुर क्षेत्र के विधायकों ने आरपीएससी से भर्ती कराने की मांग की।

जिला परिषदों से शिक्षक भर्ती कराने का मामला मंगलवार को विधानसभा में गूंजा।
 इसके चलते विधानसभा में शून्यकाल के दौरान भाजपा विधायकों ने भारी हंगामा किया। कांग्रेस और भाजपा के विधायक दलगत सीमाओं को भूलकर इस मुद्दे पर क्षेत्र के हिसाब से धड़ों में बंट गए 

मारवाड़ क्षेत्र के विधायकों ने जिला परिषदों के जरिए ही भर्ती होने की मांग की तो शेखावाटी और जयपुर क्षेत्र के विधायकों ने आरपीएससी से भर्ती कराने की मांग की।

Latest THIRD GRADE News : जयपुर : थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती: एक-एक अभ्यर्थी ने भरे 20 - 30 फॉर्म!

थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती: एक-एक अभ्यर्थी ने भरे 20 - 30 फॉर्म!

जयपुर. जिलास्तर पर थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का निर्णय बीएड और बीएसटीसी डिग्रीधारियों के लिए परेशानी का सबब बन गया। इस निर्णय से बेरोजगार लुट रहे हैं और सरकार को आमदनी हो रही है। इसका कारण है टेट उत्तीर्ण एक-एक अभ्यर्थी 20 से अधिक फॉर्म भर रहा है। कई ने तो 30 फॉर्म तक भर दिए। ज्यादा संख्या में भरे जा रहे फॉर्मो के कारण अंतिम दिन रविवार को पंचायतीराज विभाग की वेबसाइट ही हैंग हो गई। इस कारण हजारों अभ्यर्थी फॉर्म नहीं भर सके। 

Latest THIRD GRADE News : जयपुर : तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा पर प्रश्न

जयपुर। तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया तो मंगलवार को पूरी हो गई, मगर इस परीक्षा पर उठ रहे सवाल अब अदालत की चौखट तक जा पहुंचे। हाईकोर्ट ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के बजाय जिला परिषद से कराने के मामले में महाधिवक्ता के जरिए राज्य सरकार से जवाब मांगा है। न्यायाधीश नरेन्द्र कुमार जैन-प्रथम और न्यायाधीश मीना वी गोम्बर की खण्डपीठ ने दीपेन्द्र कुमार शर्मा व 61 अन्य की याचिका पर यह अंतरिम आदेश देते हुए सुनवाई 11 अप्रेल तक टाल दी। प्रार्थीपक्ष के अधिवक्ता विज्ञान शाह ने कोर्ट को बताया कि पंचायती राज कानून के तहत भर्ती संविधान के अनुच्छेद 14 के विपरीत है।

Latest GENERAL KNOWLEDGE : राजस्थान में सर्वाधिक ग्रामीण साक्षरता वाला जिला है ?

1. राजस्थान में सर्वाधिक ग्रामीण साक्षरता वाला जिला है।

- झुंझुनूं (७२.७२ प्रतिशत)

2. राजस्थान का पहला पूर्ण साक्षरता वाला जिला है।

- अजमेर

3. सर्वाधिक नगरीय साक्षरता दर वाला जिला है।

- उदयपुर(७२.७२ प्रतिशत)

04 April 2012

Latest RPSC News : जयपुर : एलडीसी भर्ती : हाईकोर्ट के निर्देश, घोषित करें 40 % अंक लाने वालों का परिणाम


जयपुर.हाईकोर्ट ने एलडीसी (कनिष्ठ लिपिक) भर्ती 2011 मामले में सरकार को निर्देश दिया कि वह एक सेंटर पर तकनीकी कारणों से दूसरे फेज की परीक्षा देने से वंचित रहे प्रार्थी अभ्यर्थियों को 6 अप्रैल को परीक्षा में शामिल करें। साथ ही प्रथम फेज में कुल 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले प्रार्थियों का दूसरे फेज का परिणाम घोषित करे। न्यायाधीश एमएन भंडारी ने यह आदेश रमेश कुमार व अन्य की याचिका पर दिया।

Latest RPSC News : जयपुर : प्रार्थियों को एलडीसी परीक्षा के दूसरे चरण में शामिल करने का निर्देश


कोर्ट ने कहा, प्रथम चरण में चालीस प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों के दूसरे चरण का परिणाम घोषित किया जाए

जयपुर.
हाईकोर्ट ने कनिष्ठ लिपिक भर्ती मामले में निर्देश दिया है कि प्रथम चरण में कुल चालीस प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों के दूसरे चरण का परिणाम घोषित किया जाए। इसके साथ ही कोर्ट ने बचे हुए प्रार्थियों को 6 अपै्रल को होने वाले दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल करने का निर्देश दिया है।

Latest UPTET News : लखनऊ : टीईटी के भविष्य पर निर्णय 11 को

प्रमुख सचिव गृह ने सौंपी जांच रिपोर्ट
लखनऊ। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के भविष्य पर निर्णय 11 अप्रैल को किया जाएगा। राज्य स्तरीय कमेटी की बैठक में निर्णय किया जाएगा कि टीईटी निरस्त की जाए या नहीं। उधर, प्रमुख सचिव गृह आरएम श्रीवास्तव ने रमाबाई नगर पुलिस द्वारा की गई जांच रिपोर्ट बेसिक शिक्षा विभाग को उपलब्ध करा दी। प्रमुख सचिव गृह ने स्वयं इसकी पुष्टि की है। अब निर्णय बेसिक शिक्षा विभाग को करना है।

Latest UPTET News : लखनऊ : शिक्षक भर्ती पर फैसले के लिए स्टीयरिंग कमेटी की बैठक 11 को

लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित स्कूलों में 72,825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को निरस्त करने के बारे में फैसला लेने के सिलसिले में अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की स्टीयरिंग कमेटी की बैठक 11 अप्रैल को होगी। शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए पहली बार आयोजित की गई टीईटी के परिणाम में धांधली उजागर होने के बाद परीक्षा की शुचिता पर सवाल खड़े हो गए हैं। परीक्षा की शुचिता भंग होने के कारण बेसिक शिक्षा विभाग शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को निरस्त करने के बारे में विचार विमर्श कर रहा है।

Latest ARTICLE : Who wants to be a primary school teacher in India?

Who wants to be a primary school teacher in India?
Krishna Kumar on quality of primary education in India.

Who wants to be a primary school teacher in India? No one, really. The job requires a Class XII certificate with a two-year diploma. The salary is so measly that it can only be seen as a supplementary income. It's no wonder that the majority of aspirants come to it as a last resort. And once they get into a primary school, they keep trying to enhance their qualifications, in order to 'move up'-meaning, get a secondary teacher's job.

This reality contrasts with the rhetoric that the primary school years are the like nation's foundations.
Yes, research across the world shows that a nation's economic and social well-being depends on the quality of its primary and pre-primary education. In India, we don't look at things that way. Even when a break comes into sight, we choose to ignore it and let the enthusiasts get sick with frustration. That is the story of Delhi University's Bachelor of Elementary Education (B.El.Ed) programme.

Latest ARTICLE : Supreme Court : Article 21-A (Right To Elementary Education )

Supreme Court : Article 21-A (Right To Elementary Education )

The power  of the Supreme Court of India to enforce these fundamental rights is derived from Article 32 of the Constitution. It gives citizens the right to directly approach the Supreme Court for seeking remedies against the violation of these fundamental rights.
This entitlement to constitutional remedies is itself a fundamental right and can be enforced in the form of  writs evolved in common law – such as habeas corpus (to direct the release of a person detained unlawfully), mandamus (to direct a public authority to do its duty),  quo warranto (to direct a person to vacate an office assumed wrongfully),  prohibition (to prohibit a lower court from proceeding on a case) and certiorari (power of the higher court to remove a proceeding from a lower court and bring it before itself). Besides the Supreme Court, the High Courts located in the various States are also designated  as constitutional courts and Article 226 permits citizens to file similar writs before the High Courts. 

Latest UPTET News : लखनऊ : सरकार का न्‍यौता, टीईटी बैकफुट पर

पौने तीन लाख टीईटी आवेदकों में से उत्‍तीर्ण 72 हजार टीईटी बेरोजगारों के भाग्‍य का फैसला अब कोर्ट पर टिक गया है। टीईटी बेरोजगारों के आमरण अनशन के चौथे ही दिन सोमवार को आंदोलन समाप्‍त हो गया। सरकार के दबाव के आगे टीईटी आंदोलनकारियों को झुकना पड़ा जबकि अब गेंद न्‍यायालय के पाले में चली गई है।

Latest ARTICLE : Public Interest Litigation


Public Interest Litigation


Remedies - Public Interest Litigation (PIL) - Part: 1

We briefly dealt with Public Interest Litigation in the earlier Project on "Knowledge of Law Essential for Public Servants". For your beneift the biref is reproduced hereunder:
A Public Interest Litigation (PIL) can be filed in any High Court or directly in the Supreme Court
. It is not necessary that the petitioner has suffered some injury of his own or has had personal grievance to litigate. PIL is a right given to the socially conscious member or a public spirited NGO to espouse a public cause by seeking judicial for redressal of

03 April 2012

Latest IPL News : जयपुर : आईपीएल में मिलेगा सस्ता फास्ट फूड

जयपुर.आईपीएल का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। जयपुर में पहला मैच 6 अप्रैल को रात 8 बजे से खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच होने वाले इस मुकाबले के लिए स्टेडियम में जहां प्लेयर्स प्रेक्टिस में जुटे हैं, वहीं मैनेजमेंट की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

Latest THIRD GRADE News : जयपुर : रात 3 बजे खत्म हुआ खादी मंत्री के घर चल रहा धरना

थर्ड ग्रेड से पहले टेट कराने की मांग को लेकर रविवार को शुरू हुआ था धरना, खादी मंत्री नागर ने दिया आश्वासन

जयपुर। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) जल्दी कराने की मांग को लेकर आरटेट संघर्ष समिति की ओर से रविवार को खादी मंत्री बाबूलाल नागर के घर पर शुरू हुआ धरना देर रात खत्म हो गया। नागर ने अभ्यर्थियों को यह मामला सीएम तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है।

Latest IPL News : इंडियन प्रीमियर लीग के पांचवें सत्र का आज बजेगा बिगुल

इंडियन प्रीमियर लीग के पांचवें सत्र की उल्टी गिनती मंगलवार को खत्म हो जाएगी। इस दिन चेन्नई में बजेगा लुभावने ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत का बिगुल। पिछले चार साल में लोकप्रियता की हदों को पार चुके इस टूर्नामेंट की औपचारिक शुरुआत आइपीएल ओपनिंग नाइट के साथ होगी। इसमें अमिताभ और कैटी पैरी के अलावा प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर और सलमान खान जैसे बॉलीवुड सितारे और अन्य सेलीब्रिटीज हिस्सा लेंगे।

Latest News : जयपुर : मप्र लगा सकता है तंबाकू-पान मसाले पर बैन तो हम क्यों नहीं?

जयपुर : मध्यप्रदेश सरकार ने पहल करते हुए 1 अप्रैल से तंबाकू युक्तगुटखा और पान मसाला के उत्पादन तथा बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। मध्यप्रदेश के फूड सेफ्टी कमिश्नर अश्विनी कुमार राय के मुताबिक पिछले वित्तीय वर्ष में अप्रैल से दिसंबर के दौरान लिए गए सभी 122 गुटखा और पान मसाला के सैंपल फेल हो गए थे। इनमें मैग्नीशियम काबरेनेट और तंबाकू के अंश मिले थे। यही आधार बना वहां लगे प्रतिबंध का। 

Latest THIRD GRADE News : सीकर : ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती: उद्योग मंत्री से कहा, मांग उठाओ नहीं तो दो इस्तीफा!


सीकर.ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती परीक्षा आरपीएससी से कराने की मांग को लेकर सीकर, झुंझुनूं व चूरू में विरोध प्रदर्शन तेज होता जा रहा है। सरकार पर दबाव बनाने के लिए कांग्रेस विधायकों व जनप्रतिनिधियों के घरों में धरने का सिलसिला सोमवार को जारी रहा।

शहर विधायक व उद्योग मंत्री राजेंद्र पारीक के आवास पर सैकड़ों छात्र-छात्राएं सुबह आठ बजे ही पहुंच गए और मांग को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी। संघर्ष समिति के बैनर तले मंत्री के आवास पर एक घंटे तक चले विरोध-प्रदर्शन के बीच सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

Latest THIRD GRADE News : सीकर : जानिए, क्यों चाहते हैं थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा आरपीएससी से!

सीकर.पांच साल बाद 41 हजार पदों के लिए हो रही ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती परीक्षा आरपीएससी से ही कराने की मांग को लेकर शेखावाटी में पिछले दो सप्ताह से हंगामा बरपा हुआ है। विधानसभा में आवाज उठने के बाद भाजपा, माकपा के साथ कांग्रेसी विधायक आगे आ रहे हैं। सूरजगढ़ विधायक श्रवणकुमार तो आरपीएससी से भर्ती नहीं होने पर इस्तीफा देने का ऐलान तक कर चुके हैं। शेखावाटी में करीब 65 हजार आरटेट पास है, जिनमें से करीब 15 हजार फिलहाल सड़कों पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। विधायकों के घरों पर प्रदर्शन करके विधानसभा में मांग उठाने और नहीं उठाने पर इस्तीफा देने की मांग तक की जा रही है। दो सप्ताह के भीतर 20 से अधिक प्रदर्शन, धरने, रैली व बंद तक हो चुके हैं। दैनिक भास्कर ने पूरे मामले को विशेषज्ञों की मदद से समझने की कोशिश की।

Latest THIRD GRADE News : अजमेर : तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए अब तक 22 हजार आवेदन

अजमेर.जिला परिषद की ओर से आयोजित की जाने वाली तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए अब तक 22 हजार आवेदन किए जा चुके हैं।

Latest THIRD GRADE News : जयपुर : थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती में विषयवार पाठ्यक्रम नहीं होगा जारी

120 अंकों के विषय आधारित प्रश्न सैकंडरी स्तर के होंगे, अंकों का श्रेणीवार विभाजन नहीं होगा। छात्रों को समग्र रूप से करनी होगी तैयारी

जयपुर।थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती में लेवल द्वितीय के लिए 120 अंकों का विषयवार पाठ्यक्रम जारी नहीं होगा। इसके लिए सैकंडरी स्तर का परीक्षा प्रश्न-पत्र तैयार करवाया जाएगा। अंकों का श्रेणीवार विभाजन नहीं होने से छात्रों को समग्र रूप से परीक्षा की तैयारी करनी होगी।

Latest UPTET News : लखनऊ : सीएम से वार्ता के आश्वासन पर तोड़ा अनशन

लखनऊ। विधानभवन के सामने धरना स्थल पर अनशन कर रहे टीईटी अभ्यर्थियों ने सीएम से वार्ता कराने का आश्वासन मिलने के बाद सोमवार को अनशन समाप्त कर दिया। आंदोलनकारियों ने बताया कि उनकी वार्ता सोमवार को जिलाधिकारी से कराई गई। डीएम ने मुख्यमंत्री से उनकी वार्ता एक सप्ताह में कराने का आश्वासन दिया। जिस पर सभी ने सहमति जताते हुए अनशन समाप्त करने का निर्णय लिया। इसके बाद एडीएम प्रशासन देवेंद्र पांडेय और एडीएम पूर्वी आरपी सिंह ने जूस पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया।

Latest UPTET News : उरई : टीईटी बेरोजगारों ने रैली निकाली



उरई (जालौन)। टीईटी के सैकड़ों उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने रविवार को शहर में रैली निकालकर नारेबाजी की तथा लखनऊ में चल रहे अनशन में भाग लेने के लिये टीईटी अभ्यर्थियों का आह्वान किया। टीईटी अभ्यर्थियों ने आज कोंच रोड से रैली निकाली। इसमें शामिल सैकड़ों अभ्यर्थी सरकार के विरोध में नारे लगा रहे थे। रैली माहिल तालाब, घंटाघर, मच्छर चौराहा होते हुए गांधी मार्केट स्थित गांधी चबूतरे पर पहुंची।

Latest RAJASTHAN News : उदयपुर : राज्य में खुलेगी एजुकेशन यूनिवरसिटी

उदयपुर। राज्य में शिक्षा सम्बंधी पाठयक्रम चलाने वाले कॉलेज शीघ्र ही एक ही छत के नीचे आ सकते हैं। इसके लिए "एजुकेशन यूनिवरसिटी" खोलने पर विचार शुरू हो चुका है। उच्च शिक्षा मंत्री ने इसके लिए संभावनाएं टटोलने के निर्देश दे दिए हैं। एजुकेशन यूनिवरसिटी पर विचार शुरू करने का सबसे बड़ा कारण यह है कि शिक्षक पात्रता परीक्षा [टैट] में बी.एड. के अंक भी जुड़ने का निर्णय हो चुका है। इसके बाद ही इस यूनिवरसिटी की आवश्यकता महसूस की जाने लगी है

02 April 2012

Latest THIRD GRADE News : जयपुर : तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती : अब 8 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन!

जयपुर.राज्य में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की तिथि 8 अप्रैल तक बढ़ाई गई है। पहले अंतिम तिथि 2 अप्रैल तय की गई थी। पंचायतीराज विभाग ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं।  जिलेवार भर्ती होने से इसकी जिला परिषदों के माध्यम से अलग से भी सूचना जारी की जाएगी।

Latest THIRD GRADE News : झुंझुनूं/सीकर : ' ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती आरपीएससी से नहीं तो 9 को इस्तीफा'

झुंझुनूं/सीकर.सूरजगढ़ से कांग्रेस विधायक श्रवणकुमार ने फिर से ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती परीक्षा जिला परिषद से ही करवाने का विरोध किया। उन्होंने कहा कि वे सरकार को आठ अप्रैल तक का समय देंगे। तब तक भर्ती आरपीएससी से करवाने की घोषणा नहीं होती है तो वे 9 अप्रैल को इस्तीफा दे देंगे। उनकी जिले के कुछ अन्य विधायकों के साथ मुख्यमंत्री से भी बात हुई थी। मुख्यमंत्री ने विचार के लिए 8 अप्रैल तक समय मांगा है।

Latest THIRD GRADE News : जयपुर : थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती का फॉर्म भरने में परेशानी

ई मित्रों पर लगी टोकन कटाने वालों की भीड़,
पंचायती राज की वेबसाइट हेंग,
अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग

जयपुर।थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 अप्रैल के नजदीक आते ही ई मित्रों पर भीड़ लग गई है। उधर पंचायतीराज विभाग की वेबसाइट हैंग होने से अभ्यर्थियों के न तो टोकन कट पा रहे हैं और न ह वे फॉर्म भर पा रहे हैं। अगर ऐसी ही स्थिति रही तो बड़ी संख्या में अभ्यर्थी फॉर्म भरने से वंचित रह सकते हैं।

Latest IPL News : जयपुर : आईपीएल 5: राजस्थानी लहंगे में डांस करेंगी चीयर लीडर्स

राजस्थान रॉयल्स मैनेजमेंट की ओर से चीयर लीडर्स को बुलाने और वेशभूषा के लिए कॉन्ट्रैक्ट दिया गया
जयपुर.
आईपीएल के जयपुर में होने वाले मैचों में इस बार चीयर लीडर्स राजस्थानी वेशभूषा पहन कर डांस करती दिखाई देंगी। इसके लिए राजस्थान रॉयल्स मैनेजमेंट की ओर से चीयर लीडर्स को बुलाने के साथ ड्रेस का कॉन्ट्रैक्ट भी दे दिया गया है।

इसके साथ दर्शकों के विशेष मनोरंजन के लिए मैदान में राजस्थानी लोक गीतों और नृत्यों की भी छटा देखने को मिलेगी। राजस्थान रॉयल्स के कम्यूनिकेशन मैनेजर शोएब शेख ने बताया कि मैदान में होने वाले इस कार्यक्रम से दर्शकों का जुड़ाव बढ़ेगा।

Latest UPTET News : लखनऊ : शिक्षकों के रिक्त पदों का फिर से तैयार होगा ब्यौरा

पुरानी भर्ती प्रक्रिया निरस्त कर नए सिरे से भर्ती प्रक्रिया शुरू करने पर सहमति बनी है

लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद में रिक्त सहायक अध्यापकों का ब्योरा फिर से तैयार किया जाएगा। रिक्तियों का ब्योरा मिलने के बाद शिक्षकों की भर्ती के लिए भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय से नए सिरे से अनुमति मांगी जाएगी। शिक्षकों के रिक्त पदों का ब्योरा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों से शीघ्र ही मांगा जाएगा। 

Latest UPTET News : लखनऊ : दो साल में बीएड के आवेदकों की संख्या हुई आधी , गुरुजी बनने का कम हो रहा क्रेज

दो साल में बीएड के आवेदकों की संख्या हुई आधी,
गुरुजी बनने का कम हो रहा क्रेज 
लखनऊ। शिक्षक की नौकरी की गारंटी माने जा रहे बीएड डिग्री का तिलिस्म टूट रहा है। पिछले सत्रों में अर्हता विवाद, फीस की अवैध वसूली, सत्र की लेट लतीफी और इन सबसे कहीं अधिक शिक्षक की नौकरियों के बदलते मानकों से परेशान अभ्यर्थियों ने अब इस डिग्री से किनारा कसना शुरू कर दिया है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा शुरू होने के बाद राज्य में बीएड के अभ्यर्थियों की संख्या लगातार दूसरी बार घटी है। सत्र 2012-13 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदनों की संख्या पिछले दो वर्षों के मुकाबले लगभग आधी रह गई है।

Latest UPTET News : लखनऊ : टीईटी आंदोलनकारियों का वार्ता से इनकार

 
सीएम की घोषणा का करेंगे इंतजार, सात और की हालत बिगड़ी

लखनऊ। टीईटी आंदोलनकारी अब आर-पार की लड़ाई पर उतर आए हैं। तीन दिन से अनशन पर बैठे आंदोलनकारियों ने शासन के उच्च अधिकारियों से वार्ता करने से इनकार कर दिया है। उन्होंने घोषणा की है कि वे अब मुख्यमंत्री की घोषणा का इंतजार करेंगे।

Latest UNEMPLOYMENT News : यूपी: बेरोजगारी भत्ते की लाइन में डॉक्टर, इंजीनियर भी

उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी भत्ता चाहने वालों की लाइन में अब केवल स्नातक ही नहीं हैं, बल्कि डॉक्टर और इंजीनियर भी शामिल हो गए हैं. अधिकारियों की मानें तो सूबे में अब तक 300 से अधिक डॉक्टर और इंजीनियर विभिन्न सेवायोजन कार्यालयों में अपना पंजीकरण करा चुके हैं.

समाजवादी पार्टी (सपा) ने अपने घोषणा पत्र में यह वादा किया था कि प्रदेश में सपा की सरकार बनने पर 35 वर्ष से अधिक उम्र के बेरोजगारों को 1000 रुपये बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. सपा सरकार ने अपने इस वादे पर अमल करते हुए कैबिनेट की पहली बैठक में ही बेरोजगारी भत्ता दिए जाने को मंजूरी दे दी.

Latest UPTET News : बिजनौर : न्यायालय की शरण में जाएंगे टीईटी अभ्यर्थी

बिजनौर : सरकार से निराशा मिलने पर अब टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी न्यायालय की शरण में जाएंगे। यह निर्णय जिले के समस्त टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने रविवार को एक दिवसीय धरने में लिया।
रविवार को टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी एसोसिएशन के बैनर तले बड़ी संख्या में अभ्यर्थी एजाज अली पार्क में एकत्र हुए।

Latest UNEMPLOYMENT News : औरैया : भत्ता नहीं रजिस्ट्रेशन तो कर लो साहब


औरैया : सोमवार को भत्ते के लिए पंजीकरण कराने पहुंचे बेरोजगार उम्मीद और निराशा के बीच उलझे नजर आये। उम्रदराज हो चुके तमाम बेरोजगारों का कहना था कि भत्ता मिले या न मिले साहब पंजीकरण तो कर लें।

अयाना के दिनेश मिश्र पत्नी साधना के साथ पंजीकरण के लिए जिला मुख्यालय पहुंचे थे। इनका कहना था कि जिला बनने के बाद 13 साल तक पंजीकरण व्यवस्था इटावा स्थित सेवायोजन कार्यालय के जिम्मे थी। कई बार वहां गये पर इटावा के अफसरों ने औरैया के बेरोजगारों को नजर अन्दाज ही किया अब यहां भी पंजीकरण कराने के लिए पसीना बहाना पड़ रहा है।

Latest UPTET News : मऊ : टीईटी अभ्यर्थियों के साथ अन्याय न करे सरकार

मऊ : पिछली सरकार में सर्वाधिक उत्पीड़न टीईटी अभ्यर्थियों का हुआ। अब यह सरकार भी बदले की भावना से काम कर रही है। नियुक्ति के नाम पर उन्हें गुमराह किया जा रहा है। अपना अधिकार मांगने पर लाठियां बरसाई जा रही हैं। युवा मुख्यमंत्री के राज में युवाओं पर ही ढाया जा रहा यह जुल्म सरकार के लिए संकट बन सकता है। इसलिए राज्य सरकार को चाहिए कि पहले से ही उत्पीड़ित, आर्थिक-मानसिक रूप से शोषित बेरोजगार टीईटी अभ्यर्थियों के साथ अन्याय न करे। उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए अतिशीघ्र भर्ती की प्रक्रिया शुरू करे। ये बातें रविवार को बुनकर कालोनी में हुई टीईटी अभ्यर्थियों की बैठक में कही गई।

Latest UPTET News: Similar Case Happens in BTC Selection, Entire Examination NOT Cancelled as Demanded , And Justice in Favour of Genuine Candidates Who didn't have fault

Court also said Disciplinary Action against -
State Government shall take expeditious steps to give finality in respect to disciplinary proceedings against the erring officials and shall pass appropriate orders which may prove to be a lesson not only to them but to others also

See Case Detaisl :

HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

Court No. 32
Reserved on 02.03.2007
Delivered on 31.08.2007

Latest UPTET News : लखनऊ : अनशनकारी टीईटी अभ्यर्थियों की तबीयत बिगडी

सिविल अस्पताल में कराया गया भर्ती,
आमरण अनशन जारी,
जनरेटर व पानी का हुआ इंतजाम 

लखनऊ । नियुक्ति सहित आठ सूत्री मांगों को लेकर शनिवार को यूपी टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के बैनर तले विधानभवन के सामने आमरण अनशन पर बैठे अभ्यर्थियों में दो की तबियत वालों में दो लोगों की तबीयत बिगड़ने पर प्रशासन ने सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने बताया कि उनकी हालत नार्मल है। आमरण अनशन पर बैठे अश्वनी कुमार यादव व मो. गुलजार सैफी की तबीयत बिगड़ते ही प्रशासन में हडकम्प मच गया।

ShareThis